Amrapali Dubey Bhojpuri Song Jaye Da Ye Jaan Nirahua Hindustani Movie: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फ्रेंचाइजी में शुमार ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ की तीनों फिल्में सुपरहिट रही हैं। तीनों ही फिल्मों में आम्रपाली अहम किरदार में नजर आई हैं।
भोजपुरी स्क्रीन पर निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. ये दोनों सितारे जब भी एक साथ नजर आते हैं तो तहलका मचा देते हैं. इन फिल्मों ने दिनेश लाल यादव को बड़े पर्दे का ‘निरहुआ’ बना दिया है. इसी बीच फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘जायेदा ये जान’ सॉन्ग में आम्रपाली दुबे
इस गाने का नाम ‘जायेदा ये जान’ है, जिसे फैंस आज भी खूब सुनते और देखते हैं। ‘एसआरके म्यूजिक’ ने इस गाने का फुल एचडी वीडियो 2019 में यूट्यूब पर रिलीज किया था. इस गाने के वीडियो में निरहुआ और शुभी शर्मा जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
खबर लिखे जाने तक इस गाने को 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा, संजय पांडे, किरण यादव, समर्थ चौधरी और आशीष शेंद्रे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी
भोजपुरी गाना ‘जायेदा ये जान’ आम्रपाली, निरहुआ और शुभी शर्मा पर फिल्माया गया था. इस गाने के सीक्वेंस को समझने के लिए सबसे पहले फिल्म की कहानी जानना जरूरी है. फिल्म की कहानी के मुताबिक, निरहुआ मुंबई आते हैं और एक आदर्श दुल्हन की तलाश करते हैं।
उसकी मुलाकात शुभी शर्मा से होती है और निरहुआ को पहली नजर में ही उससे प्यार हो जाता है। लेकिन मजबूरी के चलते निरहुआ को चंपा नाम की लड़की से शादी करनी पड़ती है. इसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है.
‘जायेदा ये जान’ गाना अगले दिन चंपा और निरहुआ की शादी के बारे में है। शादी की रात के बाद सुबह-सुबह निरहुआ अपनी गर्लफ्रेंड सोना को वीडियो कॉल करता है; वह शिकायत करता है कि वह बदल गई है।
इस गाने को बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है. आपको बता दें कि इस गाने को रजनीश मिश्रा और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. इस गाने का म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है.