Bhojpuri Song: ‘उड़ जइबू ए मैना’ भोजपुरी गाने पर आम्रपाली और निरहुआ का दिखा लव कनेक्शन

0
459
Bhojpuri Song: 'उड़ जइबू ए मैना' भोजपुरी गाने पर आम्रपाली और निरहुआ का दिखा लव कनेक्शन
Bhojpuri Song: 'उड़ जइबू ए मैना' भोजपुरी गाने पर आम्रपाली और निरहुआ का दिखा लव कनेक्शन

Amrapali Bhojpuri Song Ud Jaibu A Maina with Nirahua: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसी दमदार जोड़ियां हैं जिनकी केमिस्ट्री पर्दे पर काफी पसंद की जाती है। उन्हीं जोड़ियों में से एक है आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है.

आम्रपाली और ​​निरहुआ की शानदार जोड़ी

दोनों की जोड़ी जितनी ऑनस्क्रीन पसंद की जाती है, उतनी ही ऑफस्क्रीन भी पसंद की जाती है; इतना ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं।

आम्रपाली और दिनेश लाल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं. ये दोनों सितारे जब भी एक साथ नजर आते हैं तो तहलका मचा देते हैं. दोनों अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।

अब ऐसे में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है. निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गाना ‘उड़ जइबू ए मैना’ एक बार फिर फैन्स को दीवाना बनाता नजर आ रहा है.

म्यूजिक को काफी पसंद कर रहे दर्शक

दोनों का यह गाना उनकी 2014 की सुपरहिट फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से लिया गया है। म्यूजिक को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में आम्रपाली अपने पति निरहुआ की यादों में खोई नजर आ रही हैं.

वहीं निरहुआ को भी आम्रपाली की याद आती है और वे एक-दूसरे के ख्यालों में खोए रहते हैं. गाने के वीडियो में आम्रपाली बेहद सिंपल साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनके फैंस को उनकी सादगी काफी पसंद आती है.

गाने के वीडियो को लाखों लाइक्स और कमेंट्स भी मिल चुके हैं. जहां फैंस को म्यूजिक के साथ-साथ दोनों की जोड़ी भी खूब पसंद आती है. आम्रपाली और निरहुआ के इस गाने को आलोक कुमार और कल्पना ने अपनी सुनहरी आवाज दी है और इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. वहीं, गाने का म्यूजिक राजेश-रजनीश ने तैयार किया है।

गाने के वीडियो में आम्रपाली साड़ी में नजर आ रही हैं. इस गाने का वीडियो निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने के वीडियो को 146 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Akshara Singh: अक्षरा सिंह ने भोजपुरी गाने ‘राती के डेढ़ बजे’ में निरहुआ के साथ किया रोमांस