Amitabh Bachchan Swag

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Amitabh Bachchan Swag :
 अमिताभ बच्चन 79 साल की उम्र में भी यंग एक्टर्स को मात देते नजर आते हैं। बिग बी की एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनका अंदाज भी कमाल का है। किसी जमाने में लोग उनके हेयर स्टाइल और फैशन स्टेटमेंट को कॉपी करते थे, आज भले ही कॉपी न करें लेकिन प्रेरणा जरूर लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे अमिताभ ने जब हाथ में कैमरा लिए अपना स्वैग दिखाया तो फैंस पूछने लगे कि आप बूढ़े होंगे या ऐसे ही रहेंगे

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। ग्रे शर्ट के साथ ब्लैक कलर की पैंट और ब्लैक जैकेट के साथ ब्लैक बूट्स पहने वह बेहद हैंडसम और स्टाइलिश लग रहे हैं। सदी के महानायक हाथ में पेशेवर कैमरा लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। अमिताभ का स्वैग देखकर फैन्स बिग बी पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। अपने लाड़ले अभिनेता के प्रति सम्मान जताने के साथ ही वह उनसे सवाल भी पूछ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन और प्रोफेशनल कैमरा

Amitabh Bachchan Swag

अमिताभ ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा ‘हाथ में कैमरे की futility…दूसरे की सुविधा…दुनिया में उनमें से 7 अरब और इंडिया में अरबों से अधिक मोबाइल कैमरा’। फैंस अमिताभ के इस लुक की जमकर तारीफ करते हुए सवाल पूछ रहे हैं कि ‘वाह अंकल कब से चालू किया है फोटोशूट का काम’। वहीं दूसरे ने पूछा कि ‘आप बूढ़े होंगे या फिर ऐसे ही रहेंगे, एक्टिंग के भगवान श्री अमिताभ बच्चन जी से सवाल है आप बूढ़े कब होंगे’।(Amitabh Bachchan Swag)

अमिताभ पर फिदा हुए फैंस

अमिताभ बच्चन के इस किलर लुक पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे है। क्योकि बिग बी अपने पोस्ट के माध्यम से बताना चाहते हैं कि अब हर हाथ में कैमरा मौजूद है। सिर्फ प्रोफेशन फोटोग्राफी के लिए ही ऐसे कैमरे इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

Amitabh Bachchan Swag

Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday

Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review

Connect With Us : Twitter Face