आज समाज डिजिटल, Amitabh Bachchan Injured : बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन हाल फिलाहाल हैदराबाद में अपनी फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे। इसी बीच शूटिंग के दौरान अमिताभ घायल हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने चाहने वालों को ब्लॉग के जरिए इस बात की जानकारी दी। बताया गया है कि अमिताभ बच्चन की पसली में चोट आई है। हैदराबाद में चेकअप के बाद अमिताभ को मुंबई भेजा गया।

अमिताभ बच्चन को कहां लगी चोट

अभी तक मिली रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद में प्रोजेक्ट K की शूटिंग में एक्शन सीन के दौरान अमिताभ बच्चन घायल हो गए हैं। उन्हें रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और उनकी दाहिनी रिब केज की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। इसके हादसें के बाद डायरेक्टर ने शूटिंग रोक दी है और टीम ने अमिताभ बच्चन को हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही अब तक की मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर की सलाह लेने के बाद सीटी स्कैन कराया गया और अब अमिताभ बच्चन घर वापस आ चुके हैं।

क्या कहा अपने ब्लॉग में (Amitabh Bachchan Injured)

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।’

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज से शुरू होगा आश्रम फ्लाईओवर, सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़ें : ISRO अपने 12 साल पुराने मेघा ट्रॉपिक्स-1 उपग्रह को गिराएगा प्रशांत महासागर में

ये भी पढ़ें : मनीष सिसाेदिया को आज किया जाएगा कोर्ट में पेशी, क्या जेल में मनेगी होली?

ये भी पढ़ें : Google ने बंद किए चीन, रूस और ईरान से जुड़े 7500 से अधिक यू-ट्यूब चैनल, जानिए वजह

Connect With Us: Twitter Facebook