Hisar News: अमित शाह का पीए बता हरियाणा की युवती से ठगी

0
112
अमित शाह का पीए बता हरियाणा की युवती से ठगी
अमित शाह का पीए बता हरियाणा की युवती से ठगी

सदमे में पिता की हार्टअटैक से मौत
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में एक युवती नौकरी-शादी के नाम पर इस कदर फर्जीवाड़े का शिकार हुई कि न केवल 20 लाख गंवा बैठी बल्कि पिता की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। ठगों ने मेट्रिमोनियल वेबसाइट से युवती का नंबर लिया। जिसके बाद खुद रेलवे अफसर बन संपर्क किया। बहन को गुजरात कअर अफसर और पिता को रेल मंत्रालय का अधिकारी बताया। युवती ने शक जाहिर किया तो आरोपी युवती ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पीए बताया। शाह के साथ फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि वह शाह का सोशल मीडिया अकाउंट देखती है। फोटो के भरोसे युवती उनके जाल में ऐसे फंसी कि पहले नौकरी के नाम पर लाखों रुपए दे दिए। फिर शादी के धोखे में फंस गई। जब उसे ठगी का पता चला तो आरोपी धमकाने लगे। उसकी अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। पिता को पता चला तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने हिसार के आजाद नगर थाने में धारा 406, 420, 506, 120 बी के तहत केस दर्ज कर लिया है। युवती का कहना है कि अब उनके परिवार को भूखे मरने की नौबत आ गई है। उनके पास जितनी जमा पूंजी थी वह दे चुके हैं। पिता के आपरेशन में भी लाखों रुपए खर्च हो गए। अगर उनको न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा।