Amit Shah ने कहा, लोकसभा चुनाव में बंगाल में 35 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी

0
292
Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

अमित शाह ने कहा, लोकसभा चुनाव में बंगाल में 35 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बीरभूम जिले के सिउड़ी में एक जनसभा को संबोधित कर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार व तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। अपने संबोधन से पहले उन्होंने सिउड़ी में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जन्मतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 से पहले ही ममता बनर्जी की सरकार गिर जाएगी।बीजेपी के कद्दावर नेता इस दौरान यह भी दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी 35 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

  • 2025 में गिर जाएगी ममता बनर्जी सरकार
  • ममता का लक्ष्य अपने भतीजे को सीएम बनाना
  • राहुल अपमान करना जारी रखेंगे तो कांग्रेस का सफाया 

बंगाल की जनता का कल्याण नहीं ममता का लक्ष्य

गृह मंत्री ने कहा, ममता का लक्ष्य बंगाल की जनता का कल्याण नहीं है, बकि उनका एकमात्र लक्ष्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है, लेकिन ऐसा संभव नहीं होगा। बंगाल का अगला मुख्यमंत्री बीजपी का होगा। रामनवमी पर बंगाल में हुई हिंसा को लेकर घेरते हुए अमित शाह ने कहा कि तृणमूल की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण रामनवमी की शोभायात्राओं पर हमले की हिम्मत बढ़ी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आप 2024 के चुनाव में भाजपा को 35 सीट जिता दें और राज्य में हमारी सरकार बना दें, रामनवमी के जुलूस पर फिर हमले की किसी में हिम्मत नहीं होगी।

मंगलवार को देश भर में 300 से अधिक सीट जीतने का दावा किया था

अमित शाह ने इसी सप्ताह मंगलवार को भी दावा किया था कि बीजेपी अगले साल होने वाले आम चुनावों में देश भर में 300 से अधिक लोकसभा सीट जीतेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता बरकरार रखेगी। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा था कि पूर्वोत्तर को कभी कांग्रेस का एक गढ़ माना जाता था, लेकिन राहुल गांधी की यात्रा के बावजूद पार्टी क्षेत्र के तीन राज्यों में हुए हालिया विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही। बता दें कि हाल में मेघालय,त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव हुए थे और बीजेपी ने त्रिपुरा में सरकार बनाई और अन्य दो राज्यों में सहयोगी दलों के साथ पार्टी सत्ता में लौटी। राहुल गांधी ने विदेशी धरती से भारत का अपमान किया। यदि वह ऐसा करना जारी रखेंगे तो कांग्रेस का न केवल पूर्वोत्तर से, बल्कि पूरे देश से सफाया हो जाएगा।

बम विस्फोटों का केंद्र बना पश्चिम बंगाल

अमित शाह ने बंगाल में खराब कानून व्यवस्था को लेकर भी ममता सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि दीदी के शासन में बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन चुका है। उन्होंने कहा, अभी-अभी राष्टÑीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बीरभूम में 80 हजार से ज्यादा डेटोनेटर और 27 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है। यदि एनआईए ने इसे नहीं पकड़ा होता तो कितने लोगों की जान बम धमाकों में जाती, कोई नहीं गिन सकता था।

यह भी पढ़ें : Shri Akal Takht Sahib Jathedar: पंजाब में हालात ठीक, लोग बेखौफ होकर राज्य में आएं