Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर, नक्सल विरोधी अभियानों के लिए करेंगे बैठक

0
171
Amit Shah केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर, नक्सल विरोधी अभियानों के लिए करेंगे बैठक
Amit Shah : केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर, नक्सल विरोधी अभियानों के लिए करेंगे बैठक

Union Home Minister In Chhattisgarh, (आज समाज), रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वह कल राजधानी रायपुर पहुंचे थे। अपने इस दौरे के दौरान गृह मंत्री नक्सल विरोधी अभियानों के लिए आसपास के राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आज बैठक करेंगे।

सात राज्यों के अधिकारी में भाग लेंगे

नक्सल प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी और अधिकारियों के साथ तीन अलग-अलग बैठक केंद्रीय गृहमंत्री भाग लेंगे। इसमें छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुखों के शामिल होने की संभावना है। इसके साथ ही बैठक में अर्द्धसैनिक बलों के आॅफिसर भी शामिल होंगे। आज और कल बैठक के बाद 25 की शाम को वह वापस दिल्ली चले जाएंगे।

नक्सलवाद खत्म करने का ऐलान कर चुकी है बीजेपी की सरकार

केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने का ऐलान कर चुकी है। अब पार्टी अपनी रणनीति को आगे बढ़ा रही है। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे।