J&K Elections, (आज समाज), जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
अमित शाह ने कहा, राहुल कहते हैं, हम जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे। उन्होंने कहा, राहुल बाबा आप तो क्या, आपकी तीन पीढ़ियां भी 370 को वापस नहीं ला पाएंगी।

यह भी पढ़ें : PM On Namo App: प्रधानमंत्री ने हरियाणा बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

नरेंद्र मोदी देंगे राज्य का दर्जा

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी की सरकार में जम्मू-कश्मीर में न आतंकवाद है और न पथराव हो रहा है। उन्होंने कहा, राहुल बाबा कहते हैं, हम जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड यानी राज्य का दर्जा देंगे। राहुल ने देश की संसद में कहा है कि चुनाव के बाद हम जम्मू कश्मीर को स्टेटहुड देंगे। अमित शाह ने कहा, जेएंडके को स्टेटहुड अवश्य मिलेगा, पर नरेंद्र मोदी देंगे।

70 साल तक तो लोग ऐसा कर नहीं सके

अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता व सीएम रह चुके उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि वे जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली करेंगे, 70 साल तक तो ये लोग ऐसा कर नहीं सके। इतने अरसे से इन परिवारों ने जेएंडके को बांट के रखा। केंद्रीय गृह मंत्री ने रैली में मौजूद जनता से पूछा, कश्मीर में पहले क्या चुनाव होता था क्या? उन्होंने कहा, ये काम हमारे नेता मोदी जी ने किया है। अमित शाह ने कहा, मेरा हेलीकॉप्टर यहां उतरना था, पर उतर नहीं सका। उन्होंने बताया कि मैं हेलीकॉप्टर से उधमपुर उतरकर यहां पहुंचा।

जो आतंक फैलाएगा उसे फंदे पर लटकाया जाएगा

मैंने ड्राइवर से पूछा, यहां तक पहुंचने में तो एक घंटा लगेगा, लेकिन ड्राइवर ने कहा, अच्छी सड़क है और इस कारण 25 मिनट लगेंगे। गृह मंत्री ने बताया कि यह सड़क बनवाने का काम मोदी जी ने करवाया है। अमित शाह ने लोगों से पूछा, संसद पर हमले में संलिप्त रहे अफजल गुरु को फांसी देनी थी या नहीं? जो आतंक फैलाएगा उसे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा।

बिना किसी डर अब जा सकते हैं लाल चौक

अमित शाह के अनुसार शिंदे साहब ने हाल ही में कहा, मैं मंत्री तो था लेकिन लाल चौक आने से घबराता था, पर शिंदे साहब आज लाल चौक पर जाने के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी की भी जरूरत नहीं है। आप निश्चिंत होकर परिवार के साथ आइए।

बीजेपी की सरकार बनने पर किए ये वादे

अमित शाह ने कहा कि जेएंडके में बीजेपी की सरकार बनने पर हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सालाना किस्त बढ़ाकर 10 हजार रुपए करेंगे। अग्निवीरों को शत-प्रतिशत नौकरी देंगे। इसके अलावा उन्होंने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का वादा किया। साथ ही यह भी कहा कि जम्मू में मेट्रो भी आएगी। गृह मंत्री ने कहा, हम प्रति वर्ष आतंकियों द्वारा नष्ट किए गए 100 मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे।

यह भी पढ़ें : J&K Assembly Elections: दुनिया में यूं नहीं बज रहा मोदी सरकार का डंका, जेएंडके चुनाव भी बन रहे गवाह, जानें कैसे