Amit Shah Telangana Visit: 2024 का चुनाव राहुल गांधी वर्सेज नरेंद्र मोदी जी

0
100
Amit Shah Telangana Visit
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

Aaj Samaj (आज समाज), Amit Shah Telangana Visit, नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तेलंगाना के भोनगीर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस व राहुल गांधी पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने तीनों चरणों में बीजेपी की जीता का दावा किया। कहा कि तीन चरण के चुनाव के बाद हम 200 के करीब पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने हैं और अब तक तीन चरणों का मतदान हो चुका है।

यह चुनाव वोट फॉर जिहाद वर्सेज वोट फॉर विकास का चुनाव

अमित शाह ने कहा कि 2024 का आम चुनाव राहुल गांधी वर्सेज नरेंद्र मोदी जी का चुनाव है। यह चुनाव वोट फॉर जिहाद वर्सेज वोट फॉर विकास का चुनाव है। यह चुनाव अपने परिवार के कल्याण वर्सेज देश की जनता के कल्याण का चुनाव है। यह चुनाव राहुल गांधी की चाइनीज गारंटी के खिलाफ मोदी जी की भारतीय गारंटी का चुनाव है। गृह मंत्री का कहना था कि तृष्टिकरण की जो ‘एबीसी’ है, इसका मतलब-ए से असदुद्दीन औवेसी, बी से बीआरएस और सी से कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा, ये तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।

कांग्रेस, एआईएमआईएम और बीआरएस तुष्टिकरण का ट्रायएंगल

अमित शाह ने कहा, कांग्रेस, मजलिस (एआईएमआईएम) और बीआरएस ये तीनों तुष्टिकरण का ट्रायएंगल हैं। ये लोग रामनवमी का जुलूस नहीं निकलने देते हैं। ये लोग हैदराबाद विमोचन दिवस नहीं मनाने देते हैं। ये लोग सीएए का विरोध करते हैं। ये लोग यहां शरिया के आधार पर, कुरान के आधार पर तेलंगाना चालाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस अपने वादे पूरे नहीं करती है। वहीं प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गारंटी पर कायम हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 खत्म किया, ताकि अनंत काल तक कश्मीर में तिरंगा लहराता रहे।

इस बार हम तेलंगाना में 10 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेंगे

अमित शाह ने कहा कि 2019 में तेलंगाना की जनता ने हमें 4 सीटें दीं और इस बार हम तेलंगाना में 10 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेंगे। तेलंगाना में यह डबल डिजिट स्कोर पीएम मोदी को 400 सीटों के पार पहुंचा देगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, कांग्रेस चाहती है- झूठ बोलकर चुनाव लड़ना। वो कहते हैं कि अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे। मोदी पिछले 10 साल से इस देश का नेतृत्व एकमत से कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने आरक्षण खत्म नहीं किया।

बीआरएस ने तेलंगाना में केवल भ्रष्टाचार किया

अमित शाह ने कहा, बीआरएस तेलंगाना में विकास सुनिश्चित करने के वादे के साथ सत्ता में आई, लेकिन उसने केवल भ्रष्टाचार किया। आपने रेवंत रेड्डी को 5 साल दिए और उन्होंने तेलंगाना को कांग्रेस के लिए ‘एटीएम’ में बदलने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, हमें तेलंगाना में 10+ सीटों का आशीर्वाद दें और हम इसे भारत का नंबर-1 राज्य बना देंगे। मोदी जी ने भोनगीर के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किए हैं। गृह मंत्री ने कहा, मोदी की कपड़ा नीति बिल्कुल स्पष्ट है। इसका उद्देश्य ‘खेत से फाइबर’, ‘फाइबर से फैक्ट्री’, ‘फैक्ट्री से फैशन’ और ‘फैशन से निर्यात’ तक के चैनलों को मजबूत करना है।

देश के कोने-कोने में मोदी-मोदी की गूंज

गृह मंत्री ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि तेलंगाना व राजस्थान के लोगों को कश्मीर से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य से वो नहीं जानते कि यहां के लोग कश्मीर के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं। अमित शाह ने कहा, अनुच्छेद 370 को हटाना मोदी जी द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक निर्णय है और भारत के लोग इस निर्णय के लिए आभारी भी हैं। उन्होंने कहा, मैं जहां भी जाता हूं, मुझे केवल ‘मोदी, मोदी’ की गूंज सुनाई देती है। तेलंगाना ने ‘कमल’ को चुनने का फैसला किया है और उसका प्यार और आशीर्वाद इस बार हमें 400 के पार ले जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook