नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में छह दिसंबर को स्मृति ईरानी से कांग्रेसियों ने दुर्व्यवहार पर गृहमंत्री ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी माफी मांगे। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आज कांग्रेस सांसदों टीएन प्रतापन और डीन कुरियाकस के खिलाफ सदन में प्रस्ताव पेश करेंगे। इससे पहले उन्होंने इन सांसदों के खिलाफ नियम 374 के तहत कार्रवाई करने के लिए स्पीकर ओम बिरला को नोटिस दिया था। बता दें कि शुक्रवार को यूपी में कानून व्यवस्था पर लोकसभा में स्मृति ईरानी बोल रहीं थी। इसी बीच कांग्रेस के टी एन प्रतापन एवं कुछ सदस्य विरोध करने लगे। वह अपनी सीट से उठकर आसन की ओर बढ़ने लगे। उस दौरान प्रतापन ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर संकेत करते हुए कुछ बोलते हुए देखा गया। इसके बाद स्मृति ईरानी ने कहा कि वह इस सदन की सदस्य हैं और इसके नाते उन्हें बोलने का अधिकार है। उन्होंने कांग्रेस सदस्यों के लिए कहा कि वे उन पर चिल्ला नहीं सकते। इस बीच स्मृति ईरानी भी अपनी सीट से बाहर निकलकर आई। एनसीपी की सुप्रिया सुले एवं कुछ अन्य सदस्यों को उत्तेजित कांग्रेस के सदस्यों को बैठाने का प्रयास किया। वहीं, केंद्रीय मंत्रियों प्रहलाद जोशी एवं प्रहलाद पटेल ने स्मृति ईरानी को बैठने का आग्रह किया।