Amit Shah: बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति संभव

0
81
Amit Shah: बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति संभव
Amit Shah: बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति संभव

Amit Shah Bengal Visit, (आज समाज), कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बांग्लादेश से जारी अवैध घुसपैठ पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। वह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित पेट्रापोल भूमि बंदरगाह पर नए बने यात्री टर्मिनल भवन व कार्गो गेट के शुभारंभ के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया। गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर भी जोरदार हमला बोला।

2026 के चुनावों में भाजपा को दें सेवा का मौका 

अमित शाह ने बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस समस्या पर लगाम बहुत जरूरी है। अवैध घुसपैठ पर रोक लगेगी तभी बंगाल में शाति मुमकिन है । गृह मंत्री ने इस दौरान बंगाल के लोगों से 2026 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सेवा का मौका देने की अपील की।

घूसपैठ के पूरी तरह रुकने पर आएगी शांति

उन्होंने कहा, अगर अगले वर्ष बीजेपी राज्य में सत्ता में आती है, तो अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाकर राज्य में स्थाई शांति स्थापित करेंगे। बांग्लादेश से जारी अवैध घूसपैठ के पूरी तरह रुकने पर ही राज्य में शांति आ सकती है। अमित शाह ने कहा, जब बॉर्डर एरिया में लोगों के वैध आने-जाने की सुविधा नहीं होती है तो गैर-कानूनी तरीके अपनाए जाते हैं, जिससे देश अशांति फैलती है।

बंगाल में खराब कानून-व्यवस्था व भ्रष्टाचार चरम पर

खराब कानून-व्यवस्था व भ्रष्टाचार को लेकर राज्य की ममता सरकार पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इन वजहों से राज्य के विकास में रुकावट पैदा हो रही है। बिगड़ी कानून-व्यवस्था के कारण राज्य में हर जगह अशांति का माहौल है। उन्होंने कहा, मेरा पश्चिम बंगाल की जनता से अनुरोध है कि 2026 में राज्य में राजनीतिक बदलाव लाएं और भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाकर सुरक्षा व शांति की आधारशिला रखें। बीजेपी की सरकार बांग्लादेश से होने वाली अवैध घुसपैठ को पूरी तरह से रोक देगी।

अमित शाह ने अपने संबोधन में भूमि बंदरगाहों की भूमिका को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, यह न सिर्फ दो देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों को प्रगाढ़ बनाते देते हैं, बल्कि ये कानूनी आवाजाही का भी एक मजबूत माध्यम हैं। जब भूमि बंदरगाह सीमाओं पर वैध आवाजाही सुनिश्चित होती है तो अवैध प्रवासन को काबू करना भी सुगम हो जाता है। अमित शाह ने उम्मीद जताई कि यह परियोजना ( पेट्रापोल भूमि बंदरगाह पर नए बने यात्री टर्मिनल भवन व कार्गो गेट) भारत- बांग्लादेश के बीच व्यापार के साथ ही सांस्कृतिक संबंधों को भी और मजबूत करेगी।

यह भी पढ़ें :  Mann Ki Baat 115th Episode: प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर भारत पर जोर