Amit Shah On Sukma Encounter: हथियार या हिंसा नहीं समस्या का हल

0
97
Amit Shah On Sukma Encounter
Amit Shah On Sukma Encounter: हथियार या हिंसा नहीं समस्या का हल, केवल शांति बदलाव का विकल्प

Amit Shah Statement On Naxalite Encounter, (आज समाज), नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे 16 नक्सलियों के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बड़े नक्सल विरोधी अभियान के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की है। सुकमा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत केरलपाल इलाके में मुठभेड़ हुई है। संयुक्त टीम 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए निकली थी। आज सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बल फिलहाल मुठभेड़ स्थल और आसपास के जंगली इलाकों की गहन तलाशी ले रहे हैं।

नक्सलवाद पर एक और निर्णायक प्रहार

अमित शाह ने नक्सलवाद मामले में सुरक्षा बलों की ताजा सफलता को नक्सल समस्या पर एक और निर्णायक प्रहार बताया और कहा कि यह मोदी सरकार की 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करता है। उन्होंने कहा, हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को मार गिराया और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है, जो बड़ी कामयाबी है। बरामद हथियारों में एके-47 राइफल, सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और इंसास राइफल समेत अत्याधुनिक हथियारों का बड़ा जखीरा भी शामिल है।

हमें नक्सलवाद के खात्मे के लिए संकल्पबद्ध

अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने सशस्त्र विद्रोह में अब भी शामिल लोगों से एक बार फिर हथियार डालने की अपील की है। गृह मंत्री ने कहा कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता। यह केवल शांति और विकास से संभव है।

सुकमा में यह अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़

अधिकारियों ने इस मुठभेड़ को सुकमा में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ बताया है, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीमें शामिल थीं। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने घटनास्थल से 16 नक्सलियों के शव बरामद होने की पुष्टि की और कहा, आॅपरेशन के दौरान हमारे दो जवान घायल हो गए और उन्हें चिकित्सा के लिए ले जाया जा रहा है।

31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा : शाह 

सुकमा छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों में से एक है, जहां पहले भी कई नक्सली हमले हो चुके हैं। इससे पहले 22 मार्च को अमित शाह ने संसद को बताया था कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Encounter: सुकमा जिले में मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, गोला-बारूद बरामद