Aaj Samaj (आज समाज), Amit Shah On POK, नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे। पीओके में महंगाई व लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच उन्होंने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बुधवार को आयोजित चुनावी रैली के दौरान यह बात कही।

पीओके में पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें

गौरतलब है कि पीओके में आसमान छूती महंगाई व अन्य मांगों और पुलिस-प्रशासन के अत्याचार को लेकर वहां के लोग बीते कुछ दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें भी हो चुकी हैं। हालात सुधरते न देखकर पर पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार घुटनों पर आ गई है और इसी सप्ताह उसने पीओके के लिए 23 अरब रुपए का बजट मंजूर किया है। इसके बावजूद वहां प्रदर्शन नहीं थमे हैं।

370 हटाने के बाद कश्मीर में शांति, पीओके में लग रहे आजादी के नारे

अमित शाह ने कहा कि 2019 में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद घाटी में शांति वापस आ गई है और अब पीओके के नागरिक आजादी के नारे लगा रहे हैं। पहले कश्मीर में आजादी के नारे गूंजा करते थे। पहले कश्मीर में पथराव होता था और अब वहां हो रहा है। पीओके पर कब्जे की मांग का समर्थन न करने पर अमित शाह ने कांग्रेस का भी घेराव किया। उन्होंने कहा, मणिशंकर अय्यर जैसे कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे ले लेंगे।

भारत में विलय की भी उठ चुकी है मांग

विरोध प्रदर्शनों के बीच स्थानीय लोग पीओके को भारत में मिलाने की भी मांग रख चुके हैं। स्थानीय अधिकारियों ने हाल ही कहा था कि प्रदर्शन और लोगों के हिंसक दमन से संकेत मिलता है कि पाकिस्तान उस इलाके पर अपनी पकड़ खोता जा रहा है, जिस पर उसने दशकों से अवैध कब्जा जमा रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि यहां रावलकोट में कई ऐसे पोस्टर भी चिपके देखे गए हैं, जिनमें पीओके के भारत में विलय करने मांग की गई है। इस तरह पीओके भरत का हिस्सा बनने के करीब पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook