Amit Shah On Manipur Violence: सीबीआई करेगी हिंसा की जांच, न्यायिक आयोग भी बनेगा

0
326
Amit Shah On Manipur Violence
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह।

Aaj Samaj (आज समाज), Amit Shah On Manipur Violence, नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा की जांच सीबीआई करेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज प्रदेश के दौरे के दौरान प्रेस कांफ्रेंस कर यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन भी किया जाएगा। बता दें कि मणिपुर में करीब एक महीने पहले तीन मई को ट्राइबल सॉलिडेरिटी मार्च के दौरान हिंसा भड़की थी और अब तक विभिन्न घटनाओं में लगभग 80 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • लोगों को अपने हथियार जमा करवाने के कड़े निर्देश

पीड़ितों को 10-10 लाख का मुआवजा

अमित शाह ने हिंसा में मारे लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसमें से पांच लाख केंद्र सरकार और पांच लाख राज्य सरकार देगी। गृहमंत्री ने लोगों से अपील की कि जिनके पास हथियार हैं, वे पुलिस के पास जमा करवा दें। उन्होंने कहा, पुलिस कल यानी 2 जून से कॉम्बिंग करेगी और उस दौरान जिन लोगों के पास हथियार मिलेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्यपाल की अध्यक्षता में शांति समिति का भी गठन होगा

अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में शांति बहाली के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में एक शांति समिति का भी गठन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न नागरिक संगठनों के लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

गृह मंत्री के दौरे के बीच फिर फायरिंग, तीन पुलिसकर्मी जख्मी

बता दें कि अमित शाह के दौरे के बीच भी राज्य में फिर हिंसा भड़क गई है। दरअसल कुकी उग्रवादियों के साथ गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना बिशनुपुर जिले की है। घायलों को इंफाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस और उग्रवादियों के बीच बुधवार रात को तांगजेंग इलाके में खुंबी पुलिस स्टेशन पर गोलीबारी हुई। इंफाल पूर्व के चानुंग इलाके में भी भारी गोलीबारी की सूचना है। हालांकि वहां किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मैती और कुकी जनजाति के लोगों से भी मिले हैं गृहमंत्री

अमित शाह ने कल कहा था कि सरकार राज्य में शांति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही लोगों की सुरक्षित घर वापसी की सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने राहत कैंपों में रह रहे मैती और कुकी जनजाति के लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिया कि सरकार सभी को सुरक्षा देने पर फोकस कर रही है ताकि वह लोग अपने-अपने घर लौट सकें।

यह भी पढ़ें : BSF Action: सांबा इलाके में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

यह भी पढ़ें : PM Modi Ajmer Rally: सेवा के रहे बीजपी के 9 साल, भारत का दुनिया में हो रहा यशोगान

यह भी पढ़ें : Poonch Infiltration Bid Foiled: जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तीन आतंकी पकड़े

Connect With Us: Twitter Facebook