Jammu Kashmir Elections, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार जोरों पर हैं। पहले चरण के तहत 18 सितंबर को मतदान हो गया है। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को है और इसके लिए इन दिना प्रचार अभियान चरम पर है।
विपक्षी दलों पर भी निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के मेंढर पहुंचे और यहां उन्होंने चुनावी रैलों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को चेताया। साथ ही विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। जनसभा में मौजूद लोगों से गृह मंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक में कितनी गोलीबारी होती थी, ये आप भूले नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा, मेंढर की जनसभा में लोगों का उत्साह बता रहा है कि जेएंडके में भाजपा की जीत पक्की है।
प्रधानमंत्री मोदी से डरता है पाकिस्तान
अमित शाह ने कहा, दरअसल, पहले यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे जिस वजह से पहले जेएंडके में आए दिन फायरिंग होती थी। उन्होंने कहा, अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से डरता है। गृह मंत्री ने कहा, पाकिस्तान अब गोलीबारी करने की हिमाकत नहीं कर सकता। अगर उसने ऐसा किया तो गोली का जवाब उसे गोले से दिया जाएगा।
कांग्रेस-नेकां खत्म करेंगे आरक्षण, हम देना जारी रखेंगे
कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, इन लोगों ने कहा है कि हम आरक्षण खत्म करेंगे, जबकि हम (भाजपा) कह रहे हैं कि प्रमोशन में भी हम गुर्जर बकरवाल व पहाड़ियों को आरक्षण की सुविधा देंगे। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता संभालने के बाद गुर्जर बकरवाल और पहाड़ियों के अलावा ओबीसी व पिछड़ों को भी आरक्षण मिला।
हमने अपना वादा निभाया
अमित शाह ने कहा, मैंने आरक्षण से संबंधित विधेयक संसद में पेश किया, तो नेकां प्रमुख फारुक अब्दुल्ला की पार्टी ने इस विरोध किया और जम्मू-कश्मीर के गुर्जर भाइयों को उकसाना शुरू किया। उन्होंने कहा, मैं जब राजौरी आया था, तब मैंने प्रॉमिश किया था कि हम गुर्जर भाइयों के आरक्षण को किसी सूरत में कम नहीं करेंगे। इसके साथ हम पहाड़ियों को भी आरक्षण देंगे। हमने अपना यह वादा निभाया है।
युवाओं के हाथ में अब पत्थर की जगह लैपटॉप
गृहमंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर में फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से अब तक दशहत फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया। आज पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार ने जम्मू-कश्मीर से दशहतगर्दी का खात्मा किया है। कश्मीर के युवाओं के हाथ में अब पत्थर की जगह लैपटॉप है।
यह भी पढ़ें : Air Force News: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना के नए प्रमुख
यह भी पढ़ें : World News: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर समेत 12 लोग मारे गए