Amit Shah Madhubani Visit: लंबे समय तक साथ नहीं रह सकते नीतीश व लालू यादव

0
226
Amit Shah Madhubani Visit
मधुबनी के झंझारपुर में भाजपा की ओर से आयोजित सभा को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

Aaj Samaj (आज समाज), Amit Shah Madhubani Visit, पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार सीएम नीतीश कुमार के बीच ज्यादा समय तक गठबंधन नहीं चल सकता। गृह मंत्री ने शनिवार को मधुबनी के झंझारपुर में भाजपा की ओर से आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उक्त दावा किया। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि माता जानकी की धरती पर आए सभी लोग और जिगर के टुकड़े युवाओं को प्रणाम।

  • मधुबनी के झंझारपुर में बरसे केंद्रीय गृह मंत्री

जनता ने लालू-नीतीश की औकात ठिकाने लगाई

गृह मंत्री ने कहा कि यह भूमि विद्यापति, कपूर्री ठाकुर के अलावा पूरनमंडल जैसे वीरों की है। इन्हें प्रमाण है। इसी धरती ने मधुबनी पेंटिंग से ख्याति विदेश में फैलाई। लालू-नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया था कि रक्षाबंधन, जन्माष्टमी को छुट्टी नहीं होगी। जनता ने उनकी औकात ठिकाने लगा दी। अमित शाह ने कहा कि जल्द चुनाव आने वाला है। 2014 में बिहार से 40 प्रतिशत वोट और 31 सीटों के साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया।

सभी 40 सीटें भाजपा जीतेगी

अमित शाह ने कहा, 2019 में भी भरपूर प्यार मिला और पीएम बनाया। उन्होंने कहा कि वह हेलीकाप्टर से देख रहे थे कि हर ओर भीड़ है। स्टेडियम में जगह नहीं है। आज उत्साह है। मोदी जी के समर्थन में 39 सीट का रिकॉर्ड टूटेगा। सभी 40 सीटें भाजपा जीतेगी। गृह मंत्री ने कहा लालू-नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा, लालू-नीतीश गठबंधन तेल पानी जैसा है। दोनों लंबे समय तक एक साथ नहीं रह सकते। लालू को बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं और हर बार की तरह नीतीश बाबू को प्रधानमंत्री बनना है। अमित शाह ने 30 मिनट की स्पीच में 15 बार नीतीश कुमार, 14 बार लालू यादव का नाम लिया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.