Amit Shah Bihar Visit, (आज समाज), पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर थे। आज उन्होंने गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर खासकर चारा घोटाले को लेकर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन से पहले उन्होंने बिहार में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। गृह मंत्री ने शनिवार को अपने आगमन पर स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की। उनका यह दौरा इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है।
भ्रष्टाचार व कुशासन का आरोप
अमित शाह ने लालू के 1990-2005 के कार्यकाल को जंगल राज का युग बताया और उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार व कुशासन का आरोप लगाया। गृह मंत्री ने कहा, लालू यादव की सरकार ने 1990 से 2005 तक बिहार में क्या किया? उनकी सरकार ने पूरे राज्य में चारा घोटाला करके देश और दुनिया में बिहार को बदनाम किया। इसलिए लालू की सरकार बिहार के इतिहास में हमेशा ‘जंगल राज’ के नाम से जानी जाएगी।
नीतीश के कार्यकाल में हर गांव में सड़कें, बिजली व पानी पहुंचा
अमित शाह ने पिछले प्रशासन की तुलना नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन से की। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार के कार्यकाल में हर गांव में सड़क, बिजली और नल का पानी पहुंचा है। आज पीएम मोदी ने बिहार के गरीबों को घर, शौचालय, पानी, दवाइयां और राशन देकर आगे बढ़ाने का काम किया है।
कृषि क्षेत्र में भाजपा की पहलों को रेखांकित किया
गृह मंत्री ने कृषि क्षेत्र में भाजपा की पहलों को भी रेखांकित किया, खासकर प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) के माध्यम से, मक्का की खेती को बढ़ावा देने और बंद उद्योगों को पुनर्जीवित करने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने पीएसीएस को मजबूत करने के लिए कई प्रयास किए हैं। हमने मक्का प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना की है और मक्का किसानों का समर्थन करने के लिए 1,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ इसे पुनर्जीवित किया है।
इन क्षेत्रों में भाजपा की प्रतिबद्धता का जिक्र
अमित शाह ने कृषि के अलावा, चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने और दलहन व तिलहन क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ाने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता के बारे में बात की। उन्होंने नए व्यावसायिक क्षेत्रों में पीएसीएस के विस्तार पर भी प्रकाश डाला। गृह मंत्री ने कहा, हम बंद चीनी मिलों को फिर से चालू करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। हमने दलहन और तिलहन क्षेत्र में भी व्यापक काम किया है। आज सभी पैक्स अध्यक्ष यहां मौजूद हैं। पैक्स अब फामेर्सी स्टोर और पेट्रोल पंप भी खोल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Amit Shah: गृह मंत्री ने हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों के अलगाववाद से नाता तोड़ने को सराहा