- 2026-मार्च तक पूरे देश से खत्म होगा नक्सलवाद : शाह
Gariaband Encounter, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा (Odisha-Chhattisgarh border) पर एक संयुक्त अभियान में नक्सल गिरोह की केंद्रीय समिति (सीसी) के सदस्य जयराम उर्फ चलपति सहित 16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सफलता के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की है। उन्होंने कहा, सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है और ताजा घटना नक्सलवाद के लिए एक और बड़ा झटका है।
जयराम का मारा जाना बड़ी कामयाबी : उपमुख्यमंत्री
अमित शाह ने कहा, नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प व हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयास से नक्सलवाद आज अंतिम सांसें गिन रहा है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री ने अगले साल मार्च तक पूरे देश से नक्सलवाद के खात्मे का लक्ष्य
दिया है। अमित शाह ने ताजा कामयाबी के बाद दोहराया कि मार्च-2026 तक न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे भारत से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि नक्सल गिरोह के सदस्य जयराम का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर उसके सिर पर एक करोड़ रुपए से अधिक का ईनाम रहा होगा।
जयराम उर्फ चलपति पर घोषित था 1 करोड़ का ईनाम
गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के अनुसार मारे गए नक्सलियों में सीसी सदस्य जयराम उर्फ चलपति पर एक करोड़ रुपए का ईनाम घोषित था। रायपुर जोन के महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा ने बयान जारी कर कहा कि मौके से नक्सलियों के दो और शव बरामद किए गए हैं, जिससे मारे गए नक्सलियों की संख्या 16 हो गई है। इससे पहले एसपी राखेचा ने कहा था कि गरियाबंद आपरेशन ग्रुप द्वारा संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 14 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है और इसमें सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस है। एसपी ने यह भी बताया कि आपरेशन रविवार को शुरू किया गया था।
मुठभेड़ में बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद
आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने मौके से कई स्वचालित हथियारों समेत बड़ी मात्रा में असलह व गोला-बारूद भी बरामद किया है। बरामद हथियारों में एके-47, एसएलआर, इंसास भी शामिल हैं और फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। यह भी बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने करीब 60 नक्सलियों को घेरा है और सभी को मार गिराए जाने की संभावना है।
आतंकवाद के खिलाफ अभियान में हम केंद्र के साथ : सुप्रिया
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी 16 नक्सलियों के मारे जाने पर बात की है। उन्होंने कहा कि वह नक्सलियों को खत्म करने के सरकार के प्रयासों का पुरजोर समर्थन करती हैं, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। सुप्रिया सुले ने कहा, मुझे लगता है कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसे किसी भी अभियान में हम सभी एकजुट होकर सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं, क्योंकि जब राष्ट्रीय मुद्दों और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों की बात आती है, तो स्पष्ट रूप से हम सभी सरकार के साथ हैं।
RG Kar Case: संजय रॉय को फांसी की मांग को लेकर हाई कोर्ट पहुंची ममता सरकार