Amit Shah Karnataka Rally: कांग्रेस आई तो कर्नाटक का विकास रिवर्स गियर में चला जाएगा 

0
353
Amit Shah Karnataka Rally
चुनावी रैली को संबोधित करते केन्द्रीय गृह मंत्री अमित।

Aaj Samaj (आज समाज), Amit Shah Karnataka Rally, बेंगलुरु:  केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज फिर कर्नाटक दौरे पर पहुंचे थे। गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी व अन्य दलों के नेता लगातार यहां चुनावी रैलियां कर रहे हैं। अमित शाह ने बागलकोट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कर्नाटक का विकास रिवर्स गियर में चला जाएगा।

कांग्रेस पर तंज

अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ डबल इंजन की सरकार बीजेपी की है तो दूसरी तरफ रिवर्स गियर सरकार है। कांग्रेस की सरकार बनी ना तो कर्नाटक का विकास रिवर्स गियर में पड़ने वाला है। ये पीढ़ी परिवर्तन का चुनाव है और हम मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाएंगे।

बीजेपी ने राज्य में मुस्लिम आरक्षण समाप्त किया

गृह मंंत्री ने कहा, यहां धर्म के आधार पर चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण था। बीजेपी की सरकार ने वोट बैंक की लालच में पड़े बगैर इस मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया है। हम मानते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। मुस्लिम आरक्षण समाप्त करने के बाद हमने रउ, रळ, दिव्यांग और लिंगायत सब के आरक्षण में बढ़ोतरी करने का काम किया है।’

कर्नाटक को एक संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का चुनाव

अमित शाह ने कहा, यह चुनाव कर्नाटक को मोदी जी के हाथ में देने का चुनाव है। कर्नाटक को एक संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का चुनाव है। ये चुनाव राजनीतिक स्थिरता और नए कर्नाटक का चुनाव है, जो भाजपा लेकर आ सकती है। उन्होंने कहा, मोदी जी ने 9 साल से कर्नाटक को केंद्र से ढ़ेर सारे पैसे और योजना भेजने का काम किया है। अगर कांग्रेस गलती से भी आ गई तो अभी तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद होगा और कर्नाटक पूरा दंगे से ग्रस्त हो जाएगा।’

यह भी पढ़ें :  Supreme Court On Wrestlers: सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा पहलवानों की याचिका पर सुनवाई

यह भी पढ़ें : Weather 25 April Update: देश के अधिकतर राज्यों में फिलहाल नहीं बदलेगा मौसम

यह भी पढ़ें : NIA Action on PFI: देशभर में पीएफआई के 17 ठिकानों पर एनआईए के छापे

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.