Aaj Samaj (आज समाज), Amit Shah Jammu Visit, जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब नए कश्मीर का निर्माण हो रहा है। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर जम्मू स्थित भगवती नगर जेडीए मैदान में बीजेपी की जनसभा आयोजित की गई थी और अमित शाह इसमें पहुंचे थे। गृह मंत्री ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके बलिदान दिवस पर बीजेपी मुख्यालय के बाहर श्रद्धांजलि अर्पित की।
- नौ साल पूरे होने पर आयोजित की गई थी जनसभा
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं
केंद्रीय गृह मंत्री ने इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया कश्मीर बन रहा है और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक नागरिक को 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। गृह मंत्री ने कांग्रेस के साथ ही अब्दुल्ला व मुफ्ती परिवारों को भी निशाना बनाया।
कांग्रेस, मुफ्ती व अब्दुल्ला पर साधा निशाना
अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगात हुए कहा कि कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार में शामिल थी। जबकि, मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी मामले का आरोप नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कहा कि अब्दुल्ला व मुफ्ती के कार्यकाल में आतंक के कारण जम्मू-कश्मीर में 42000 लोगों की मौत हुई। गृह मंत्री ने सवाल उठाया कि परिवार बताएं कि इन मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है? अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में आतंक पर पूरी तरह नकेल कसी गई है।
जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे हैं गृह मंत्री
जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने जनसभा से पहले ‘जेएंडके – ए स्टोरी आॅफ ट्रांसफॉर्मेशन’ पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। केंद्रीय गृहमंत्री शाम को श्रीनगर रवाना होंगे। वहां राजभवन सभागार में कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
श्रीनगर आज शाम व कल का कार्यक्रम
अमित शाह शाम को श्रीनगर के एसकेआइसीसी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित वितस्ता महोत्सव में शामिल होंगे। शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे शाह श्रीनगर में बलिदान स्तंभ का शिलान्यास करेंगे। श्रीनगर में वह बैठक के दौरान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर बैठक भी करेंगे।
यह भी पढ़ें :
- PM Modi Address US Parliament: भारत में विविधता जिंदगी जीने का प्राकृतिक तरीका
- Jammu-Kashmir Terrorism News: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 4 आतंकी ढेर
- PM Modi Speech In US Parliament: आतंकवाद आज भी दुनिया के लिए गंभीर खतरा
- Opposition Unity Meeting At Patna: बीजेपी के खिलाफ पटना में विपक्ष की बैठक शुरू, 15 दलों के नेता मीटिंग में मौजूद
Connect With Us: Twitter Facebook