Amit Shah In Jharkhand: गृह मंत्री का प्रहार, हेमंत सोरेन सरकार को बताया देश में सबसे भ्रष्ट सरकार

0
13
Amit Shah In Jharkhand: गृह मंत्री का प्रहार, हेमंत सोरेन सरकार को बताया देश में सबसे भ्रष्ट सरकार
Amit Shah In Jharkhand: गृह मंत्री का प्रहार, हेमंत सोरेन सरकार को बताया देश में सबसे भ्रष्ट सरकार

Amit Shah Sahibganj Rally, (आज समाज), रांची: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया है। साहिबगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सरकार व इसके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, हमें इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाली सरकार को सत्ता पर लाना है।

सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

अमित शाह ने यह भी बताया कि आज झारखंड बीजेपी अपनी परिवर्तन यात्रा शुरू कर रही है और यह यात्रा झारखंड के हर गांव तक जाकर बदलाव का संदेश देगी। साहिबगंज में जनसभा के बाद गृहमंत्री ने संथाल में ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाने वाले सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। बता देंं कि सिद्धू-कान्हू ने ही संथाल विद्रोह का नेतृत्व किया था।

कांग्रेस नेता के घर से मिले थे 350 करोड़ रुपए

केंद्रीय गृहमंत्री ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या आपने कभी 350 करोड़ रुपए देखे हैं? यदि आप बीजेपी की वेबसाइट देखें तो आपको वह घटना दिख जाएगी जब कांग्रेस नेता धीरज साहू के घर से 350 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछना चाहता हूं कि यह पैसा धीरज साहू का है या संथाल के गरीब युवाओं का?

आरजेडी और जेएमएम कांग्रेस के वोट बैंक

अमित शाह ने ‘इंडिया’ का जिक्र करते हुए कहा, लालू यादव की पार्टी आरजेडी और जेएमएम कांग्रेस के वोट बैंक हैं। उन्होंने कहा, वे वोट बैंक के डर से घुसपैठ नहीं रोकते। गृह मंत्री ने कहा, झारखंड के संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है जो आदिवासियों से ज्यादा हो गई है। उन्होंने लोगों से पूछा, हेमंत सोरेन ने हर वर्ष 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, क्या उन्होंने वह पूरा किया?

यह भी पढ़ें : PM Modi In Maharashtra: कांग्रेस को चला रहे अर्बन नक्सल, टुकड़े-टुकड़े गैंग

यह भी पढ़ें :  Quad Summit: प्रधानमंत्री कल से अमेरिका के दौरे पर, मिलने के लिए उत्सुक बच्चे और बुजुर्ग