हरियाणा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा पुलिस की कार्यशैली को जमकर सराहा

0
365
Amit Shah In Haryana

आज समाज डिजिटल, करनाल :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज हरियाणा के दौरे पर है। आज सुबह वे जिला करनाल पहुंचे, जहां सीएम मनोहर लाल और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी साथ ही मौजूद रहे। अमित शाह ने यहां से सीधे मधुबन पुलिस परिसर पहुंचकर परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। तदोपरांत शाह ने हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति निशान सौंपा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए भी आज का दिन यहां गौरव का पल है। पूरे भारत में हरियाणा की पुलिस को धाकड़ पुलिस की संज्ञा दी जाती है। इस दौरान शाह ने हरियाणा पुलिस के शहीदों को भी नमन किया और कहा कि उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

Amit Shah Haryana Visit
Amit Shah Haryana Visit

हरियाणा में 29 साइबर थाने होना गौरव की बात

वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में 29 साइबर थाने और सैकड़ों साइबर डेस्क स्थापित होना गौरव की बात है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में भी हरियाणा पुलिस की भूमिका अहम रही है। जब-जब भारत की सुरक्षा का इतिहास लिखा जाएगा, तब तक पुलवामा के शहीदों को देश याद करेगा।

यह-यह रहेंगे कार्यक्रम (Amit Shah In Haryana)

केंद्रीय मंत्री अमित शाह दोपहर बाद जीटी रोड पर मधुबन के नजदीक गाला रेस्तरां डिवेंचर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। तदोपरांत 2:35 बजे हरियाणा सहकारिता एक्सपोर्ट हाउस (एग्रो मॉल) में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। शाह यहां सांझी डेयरी का उद्घाटन, एथेनॉल संयंत्र चीनी मिल पानीपत, दुग्ध संयंत्र रेवाड़ी, इंटरनेट रेडियो-सहकारिता वाणी ऐप का शुभारंभ भी करेंगे। मालूम रहे कि गत दिनों अमित शाह की रैली गोहाना में भी थी, लेकिन मौसम काफी खराब था जिस कारण शाह रैली में नहीं आ सके थे।

ये भी पढ़ें : सांसद कार्तिक शर्मा ने इनक्यूबेशन सेंटर और जैव इंधन बिक्री वाले पेट्रोल पंप का मामला उठाया

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook