Amit Shah: गृह मंत्री ने हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों के अलगाववाद से नाता तोड़ने को सराहा

0
99
Amit Shah
Amit Shah: गृह मंत्री ने हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों के अलगाववाद से नाता तोड़ने को सराहा

Amit Shah On Hurriyat-linked Groups, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद से नाता तोड़ने के हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से जुड़े दो संगठनों के फैसले की सराहना की है। बता दें कि हुर्रियत के दो घटकों – जेके पीपुल्स मूवमेंट और डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट ने अलगाववाद से रिश्ता तोड़ने की घोषणा की है। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शांतिपूर्ण और एकजुट भारत के सपने की महत्वपूर्ण जीत बताया।

ये भी पढ़ें : J&K Update News: उमर अब्दुल्ला ने ली जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ

देश की एकता को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम

गृह मंत्री ने कहा, मैं भारत की एकता को मजबूत करने की दिशा में इस कदम का स्वागत करता हूं और ऐसे सभी समूहों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और अलगाववाद को हमेशा के लिए त्याग दें। यह मोदी जी के विकसित, शांतिपूर्ण और एकीकृत भारत के निर्माण के दृष्टिकोण की एक बड़ी जीत है।

यह भी पढ़ें : J&K News: उमर सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, नेकां को बाहर से समर्थन जारी

जेएंडके में इतिहास बन चुका है अलगाववाद

जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद अब इतिहास बन चुका है। मोदी सरकार की एकीकरण नीतियों ने अलगाववाद को जम्मू-कश्मीर से बाहर निकाल दिया है। हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है। हुर्रियत से जुड़े दो समूहों द्वारा लिए गए इस फैसले को केंद्र शासित प्रदेश में बदलते राजनीतिक परिदृश्य का प्रतिबिंब माना जा रहा है।

घटनाक्रम महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत

अधिकारियों का मानना है कि यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है, जो आगे एकीकरण और शांति का मार्ग प्रशस्त करता है।

सरकार ने लागू किए हैं कई उपाय

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने अलगाववादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कई उपायों को लागू किया है, जिसमें आतंकवाद विरोधी कानूनों का सख्त पालन और सामाजिक-आर्थिक सुधार शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : J&K Terrorism:  कठुआ जिले में छिपे आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन जारी