Amit Shah भी देश के ‘पहले गांव’ के कायल, वीडियो शेयर कर लोगों से की भ्रमण की अपील

0
199
Amit Shah
अमित शाह भी देश के 'पहले गांव' के कायल, वीडियो शेयर कर लोगों से की भ्रमण की अपील

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भारत के ‘पहले गांव’ किबिथू की सुंदरता के कायल हो गए हैं। बता दें कि अमित शाह ने इसी माह दस अप्रैल को अरूणाचल प्रदेश का दौरा किया था और वह चीन की सीमा के साथ भारत की सबसे पूर्वी अग्रिम चौकी किबिथू गांव में रात को रुके थे। अब उन्होंने देश के लोगों से कहा है कि वे भारत के इस पहले गांव किबिथू का भ्रमण करें। किबिथू पहुंचकर अमित शाह ने चीन को भी साफ संदेश दिया है।

गांव में सबसे पहले पड़ती हैं सूरज की किरणें

गृह मंत्री ने किबिथू गांव का जिक्र करते हुए कहा कि वैसे तो किबिथू अंतिम गांव है, लेकिन यहां सूरज की किरणें सबसे पहले पड़ती हैं, इसलिए इसे पहला गांव कहना चाहिए। उन्होंने कहा, लोगों को यहां आकर प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाना चाहिए और इसके इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए।

वीडियो में दिख रहे गांव में बर्फ से ढके पहाड़, झरने, व नदियां

गृह मंत्री ने गांव में बर्फ से ढके पहाड़ों, झरनों, नदी और घाटियों को दिखाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए इस वीडियो में लिखा, भारत के पहले गांव किबिथू की यात्रा के दौरान खूबसूरत नजारों को कैद किया। अरुणाचल प्रदेश को अपार प्राकृतिक सुंदरता का वरदान प्राप्त है। उन्होंने कहा, मैं एक बार फिर देशवासियों से आग्रह करता हूं कि सभी अरुणाचल, विशेष रूप से किबिथू की यात्रा करें।

किबिथू का सैन्य इतिहास भी प्रेरणादायक

किबिथू का सैन्य इतिहास भी प्रेरणादायक है, क्योंकि किबिथू और पड़ोसी वालेंग ने 1962 में चीनी आक्रमण के दौरान एक भयंकर लड़ाई देखी थी, जिसके दौरान भारतीय सेना के जवानों ने चीन की पीएलए के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और देश के क्षेत्र का बचाव किया।

यह भी पढ़ें : Amritpal Singh के राजस्थान में छिपे होने की आशंका, सर्च अभियान जारी

  • TAGS
  • No tags found for this post.