Jharkhand Assembly Elections, (आज समाज), रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर झारखंड में अवैध घुसपैठ को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि राज्य में सत्ता संभालने पर भारतीय जनता पार्टी उन्हें बाहर कर देगी। गृह मंत्री ने आज झारखंड के गिरिडीह में चुनावी रैली के दौरान यह दावा किया। उन्होंने इस दौरान वक्फ विधेयक का भी जिक्र किया। साथ ही कांग्रेस और लोकसभा में नेत प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा।
जाने वाली है हेमंत सोरेन सरकार
अमित शाह ने झारखंड में अवैध घुसपैठ को लेकर कहा कि प्रदेश में उनका समय बहुत जल्द खत्म होने वाला है और सत्ता में आने पर भाजपा पहला काम घुसपैठियों को झारखंड से बाहर करने का करेगी। उन्होंने कहा, राज्य में सत्तारूढ़ जेएमएम (हेमंत सोरेन सरकार) सरकार जाने वाली है और इसके साथ ही राज्य में मौजूद घुसपैठियों का भी समय भी झारखंड में खत्म होने वाला है। उन्होंने कहा, जिसने भी आदिवासियों जमीनें कब्जाई हैं, उनके खिलाफ कानून लाएंगे।
हर हालत में लाएंगे वक्फ संशोधन बिल
वक्फ विधेयक का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हर हालत में वक्फ संशोधन बिल लाएगी। गृह मंत्री ने कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करना चाहती है, लेकिन यह उनकी भूल है। अनुच्छेद 370 अब कभी वापस नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर हमारा है, हमारा था और हमारा रहेगा। इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता।
हमने झारखंड को नक्सलवाद से मुक्ति दिलाई
कांग्रेस जब सत्ता में थी तो पाकिस्तान की तरफ से लगातार जेएंडके में आतंकी हमले होते थे। अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब केंद्र में सत्ता संभाली तो सर्जिकल व एयर स्ट्राइक करके जेएंडके में आतंकियों को ढेर किया गया। उन्होंने कहा, विपक्षी कांग्रेस व अन्य विपक्षियों ने झारखंड को बर्बाद करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। मोदी जी ने झारखंड को नक्सलवाद से मुक्ति दिलाई है।
यह भी पढ़ें : Dominica To Honour PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार देगा डोमिनिका