Aaj Samaj (आज समाज), Amit Shah Durg Rally, रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। 2014 में केंद्र मेें बीजेपी के सत्ता में आने के बाद सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का भी जिक्र किया।

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी जिक्र

अमित शाह ने  अयोध्या में बन रहे राम मंदिर पर बात की। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशों में लोकप्रियता का भी जिक्र किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पांच अगस्त 2014 को जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया तो कांग्रेस कह रही थी कि मत हटाओ। राहुल के नेतृत्व में सभी कहते रहे कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर घाटी में खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन हकीकत यह रही की वहां एक कंकड़ तक नहीं चला।

सोनिया-मनमोहन सरकार में 12 लाख करोड़ा का घोटाला

अमित शाह ने कहा कि 2014 से पहले जब केंद्र में सोनिया-मनमोहन की सरकार थी, तब उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया। उन्होंने कहा, आज मोदी जी की सरकार को 9 साल हो गए हैं, विपक्ष घोटाले का आरोप नहीं लगा सकता। केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो आए दिन आतंकी हमले होते थे। आलिया, मालिया, जमालिया पाकिस्तान से घुसते थे और जवानों का सर काटकर ले जाते थे। मोदी सरकार में पाकिस्तान ने उरी, पुलमावा में हमला किया तो पीएम मोदी के निर्देश पर 10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को सबक सिखाया गया। गृह मंत्री ने कहा कि विदेशों में नरेन्द्र मोदी के नारे लग रहे हैं।

एक राष्ट्र के प्रमुख ने मोदी जी के पैर छुए

नरेंद्र मोदी जी जहां जाते हैं वहां के लीडर, नेता उनसे आटोग्राफ लेते हैं। अपाइंटमेंट चाहते हैं। जी-7 में मोदी जी गए तो एक राष्ट्र के प्रमुख ने उनके पैर छुए। अमित शाह ने लोगों से कहा कि वे जनवरी में अयोध्या का टिकिट तैयार रखें, क्योंकि मंदिर के गर्भगृह में रामलला के दर्शन होने वाले हैं। वे बोले प्रभु राम का मंदिर बनाने को लेकर कांग्रेस लटका रही थी, भटका रही थी। मोदी जी ने ये काम किया और जनवरी में लोग रामलला के दर्शन कर पाएंगे। गृह मंत्री ने दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम से छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रचार का भी शंखनाद कर दिया। उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि वह संकल्प लें कि वे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाएंगे और केंद्र में मोदी की सरकार बनाएंगे।

38 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए

अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार ने 38 लाख किसानों को 6 हजार हर साल दिया। 35 लाख पानी के कनेक्शन दिए। इसी के साथ 38 लाख महिलाओं के लिए शौचालय बनवाएा। उन्होंने कहा कि 52 लाख परिवार को 5 किलो अनाज दिया। 6 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया। आईआईटी भिलाई भी केंद्र सरकार ने दिया।2 लाख से ज्यादा लोगों को जल जीवन के तहत नल कनेक्शन मिला।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook