Amit Shah: राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उनकी वापसी सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री

0
44
Amit Shah
Amit Shah: राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उनकी वापसी सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री

Amit Shah On Pakistani Nationals, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा है कि वे अपने राज्यों में वे अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करके उनकी जल्द पाकिस्तान वापसी सुनिश्चित करें। उन्होंने आज सभी सीएम से बात करके यह कदम उठाने का आग्रह किया।

सिंधु जल संधि पर भी बैठक करेंगे गृह मंत्री

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से संबंधित सभी प्रकार के वीजा को तत्काल प्रभाव से रद करने का ऐलान किया है। पहलगाम हमले में 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।

संधि को स्थगित करने के बारे में पाकिस्तान को लिखा पत्र

गृह मंत्री अपने आवास पर सिंधु जल संधि के संबंध में भी आज एक बैठक करेंगे। बैठक में गृह मंत्री और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के अलावा अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने के बारे में पाकिस्तान को लिखित रूप से औपचारिक रूप से सूचित कर दिया है।

संधि में संशोधन के लिए दिया पाकिस्तान को नोटिस 

जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देवश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैयद अली मुर्तजा को पत्र लिखकर भारत सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है। भारत ने संधि में बदलाव के लिए नोटिस जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार ने संधि में संशोधन के लिए पाकिस्तान सरकार को नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया है कि संधि के कई बुनियादी पहलुओं में बदलाव हुए हैं और उन पर पुनर्विचार की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: केंद्र ने सिंधु जल संधि स्थगित रखने के लिए जारी की अधिसूचना