नई दिल्ली। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेएक बार फिर भाजपा पर अपनी सरकार को गिराने का प्रयास करनेका आरोप लगाया है। अशोक गहलोत नेदेश के गृहमंत्री अमित शाह पर भी आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात के बाद कहा राजस्थान की सरकार को गिराने का प्रयास है। शनिवार को कहा कि अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की । यह दावा अशोक गहलोत का है कि वह पांच सरकारें गिरा चुके हैं और राजस्थान सरकार को भी गिरा देंगे। अशोक गहलोत ने जानकारी दी कि अमित शाह ने राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश की है। अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद हमारे विधायकों ने मुझे कहा कि वह अमित शाह को गृहमंत्री देखककर शमिंर्दा हैं। एक समय था जब गृहमंत्री सरदार पटले थे और अब वह हैं। गहलोत ने आगे कहा, वेभरोसा दे रहे थे कि पांच सरकारों को गिरा चुके हैं और अब छठी सरकार होगी। भाजपा इस तरह की साजिश करती रही है।