Aaj Samaj (आज समाज), Amit Shah Appeal Effect, इंफाल: मणिपुर में उपद्रवियों ने 140 हथियार सरेंडर कर दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सभी से हथियार जमा करवाने की अपील की थी। मणिपुर पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों द्वारा जमा करवाए गए हथयारों में एसएलआर 29, कार्बाइन, एके इंसास राइफल, इंसास एलएमजी, एम16 राइफल जैसी हाईटेक राइफल्स व ग्रेनेड भी शामिल हैं। बता दें कि राज्य में तीन मई को हिंसा भड़की थी और इसके बाद पुलिस शस्त्रागार से करीब 2,000 हथियार लूट लिए थे।
29 मई को चार दिन के दौरे पर मणिपुर पहुंचे अमित शाह
एक माह बाद भी राज्य में हिंसा नहीं थमी है। इस बीच 29 मई को केंद्रीय गृह मंत्री चार दिन के दौरे पर मणिपुर पहुंचे। उन्होंने गुरुवार को मणिपुर में लोगों से यह भी कहा था कि अफवाहों पर ध्यान न दें और हथियार रखने वालों को पुलिस के सामने सरेंडर करना होगा। अमित शाह ने यह भी कहा था कि तीन जून से सर्च आपरेशन शुरू होगा और इस दौरान अगर किसी के पास हथियार मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अमित शाह के निर्देश के 24 घंटे बाद ही इतनी बड़ी संख्या (140) में उपद्रवियों ने हथियार सरेंडर कर दिए हैं।
मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए
दूसरी तरफ राज्य के पांच जिलों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। दौरे के पहले 29 मई को राजधानी इंफाल पहुंचते ही अमित शाह ने सबसे पहले मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। उन्होंने शाह ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान भी किया था। उन्होंने राज्य में राशन और तेल जैसी जरूरी चीजों की सप्लाई को बेहतर करने के भी निर्देश दिए। अमित शाह ने दौरे के दूसरे दिन हिंसा प्रभावित जिले चुराचंदपुर का दौरा कर आदिवासी नेताओं और कुकी समुदाय के बुद्धिजीवियों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं, ताकि राज्य में शांति लाने के तरीके खोजे जा सकें।
हिंसा से जुड़े 6 मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी
तीसरे दिन यानी बुधवार को अमित शाह ने इंफाल में एक राहत शिविर का दौरा किया। चौथे दिन गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। शाह ने कहा कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से हिंसा की जांच कराई जाएगी। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके अलावा हिंसा से जुड़े 6 मामलों की जांच सीबीआई करेगी।
हिंसा के बीच अब तक 98 लोगों की मौत
मणिपुर में तीन मई को शुरू हुई हिंसा के कारण अब तक करीब 98 लोगों की मौत हो चुकी है और 310 लोग घायल हुए हैं। राजधानी इंफाल से लगे सेरौ और सुगनू इलाके में भी पिछले सप्ताह रविवार को भी हिंसक झड़प हुईं, जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें : Law Commission Report: देशद्रोह कानून जरूरी 124-ए हटाने का नहीं उपयुक्त कारण
यह भी पढ़ें : Ruchira Kamboj: यूएनएससी की मौजूदा संरचना आज की बहु-ध्रुवीय और आपस में जुड़ी दुनिया की हकीकतों से परे
यह भी पढ़ें : Telangana Foundation Day: 2014 में आज ही के दिन हुआ था तेलंगाना का गठन, जानिए किस तरह लंबी जंग के बाद मिली पहचान
Connect With Us: Twitter Facebook