Amit Shah: जम्मू-कश्मीर के एक और संगठन ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ा

0
216
Amit Shah
Amit Shah: जेएंडके के एक और संगठन ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ा
  • अब तक 12 संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ चुके

Amit Shah On Hurriyat Conference, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर के एक और संगठन ने आधिकारिक तौर पर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, मोदी सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर में एकता की भावना व्याप्त है और इसी का नतीजा है कि समूह अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से दूरी बना रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर मास मूवमेंट के फैसले का स्वागत

अमित शाह ने बताया कि हुर्रियत से जुड़े संगठन, जम्मू-कश्मीर मास मूवमेंट ने अब अलगाववाद को खारिज कर दिया है और भारत की एकता के लिए पूरी प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा, मैं उनके इस कदम का तहे दिल से स्वागत करता हूं।

मोदी जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन की जीत

गृह मंत्री ने कहा, एकजुट और शक्तिशाली भारत के लिए मोदी जी का सपना आज और भी मजबूत हुआ है, क्योंकि भारत के संविधान पर भरोसा करते हुए अब तक 12 संगठनों ने आधिकारिक तौर पर हुर्रियत से नाता तोड़ लिया है। यह मोदी जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन की जीत है।

भारत के संविधान में बढ़ रहा कश्मीर के लोगों का भरोसा 

अमित शाह ने कहा, इससे पहले हाल ही में तीन संगठनों, जम्मू कश्मीर इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी, जम्मू-कश्मीर मुस्लिम डेमोक्रेटिक लीग और कश्मीर फ्रीडम फ्रंट ने आधिकारिक तौर पर हुर्रियत से नाता तोड़ लिया था। इस कदम को कश्मीर घाटी में भारत के संविधान में लोगों के बढ़ते भरोसे के तौर पर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Amit Shah: कश्मीर में 3 और समूहों ने खुद को हुर्रियत से अलग किया, घटनाक्रम पीएम मोदी की एकजुटता के विजन का उदाहरण