Amit Shah Announcement: म्यांमार से सीमा पर बंद होगी बेरोकटोक आवाजाही, बांग्लादेश की तर्ज पर होगी बाड़बंदी

0
160
Amit Shah Announcement
असम के तेजपुर में बीते कल सशस्त्र सीमा बल के 60वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

Aaj Samaj (आज समाज), Amit Shah Announcement, नई दिल्ली:। पड़ोसी देश म्यांमार की सेना के करीब 600 सैनिकों के मिजोरम में भारतीय सीमा पार कर इस ओर आने के बाद केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, भारत में बेरोकटोक आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए भारत और म्यांमार से लगी सीमा पर बाड़ लगाएगा। गौरतलब है कि म्यांमार में जातीय संघर्ष तेज होने के बाद बड़ी संख्या म्यांमार के सैनिक अपने बचाव के लिए भारत की ओर भाग रहे हैं।

जातीय संघर्ष के बाद मिजोरम में घुसे म्यांमार के 600 सैनिक

बताया गया है कि म्यांमार व वहां की विद्रोही ताकतों के बीच लड़ाई तेज होने के बाद म्यांमार के करीब 600 सैनिक भागकर भारत (मिजोरम) आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार मिजोरम सरकार ने केंद्र सरकार को इस बात से अवगत करवाया है। शनिवार को अमित शाह असम दौरे पर थे। केंद्रीय ग्रह मंत्री ने असम पुलिस कमांडो की पासिंग आउट परेड में कहा, म्यांमार के साथ भारत की सीमा को उसी तरह सुरक्षित किया जाएगा, जिस तरह से बांग्लादेश के साथ लगी सीमा को किया जा रहा है। उन्होंने कहा, भारत और म्यांमार से लगी सीमा पर बाड़ लगाएगा।

पड़ोसी देश के सैनिकों को जल्द वापस भेजा जाए

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से जल्द यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि पड़ोसी देश के सैनिकों को वापस भेजा जाए। प्रदेश सरकार का कहना है कि अगर इन्हेें वापस नहीं भेजा गया तो म्यांमार में संघर्ष तेज होने पर और सैनिक भारत में प्रवेश करेंगे और उन्हें संभालना मुश्किल हो सकता है।

म्यांमार से भागे सैनिकों ने असम राइफल्स के पास ली है शरण

रिपोर्ट्स के मुताबिक म्यांमार से भागे सैनिकों ने मिजोरम के लांग्टलाई जिले के तुईसेंटलांग में असम राइफल्स के पास शरण ली है। सरकारी सूत्रों को सैनिकों ने बताया कि पश्चिमी म्यांमार राज्य के रकाइन में एक जातीय सशस्त्र समूह अराकन आर्मी (एए) के उग्रवादियों ने उनके शिविरों पर कब्जा कर लिया जिसके बाद वे भागकर भारत आ गए। मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने मेघालय की राजधानी शिलांग में एक बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मुद्दे पर बातचीत की थी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook