NDRF Funds Approval, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने पांच राज्यों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत 1554.99 करोड़ रुपए की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी है। वर्ष 2024 में बाढ़, अचानक बाढ़, भूस्खलन व चक्रवाती तूफान से प्रभावित पांच राज्यों के लिए यह मदद स्वीकृत की गई है।
ये भी पढ़ें : Amit Shah: गृह मंत्री ने सदगुरु और स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज से की मुलाकात
जानें किस राज्य के लिए कितनी राशि मंजूर
गृह मंत्रालय के अनुसार कुल 1554.99 करोड़ रुपए में से आंध्र प्रदेश के लिए 608.08 करोड़ रुपए, नागालैंड के लिए 170.99 करोड़ रुपए, ओडिशा के लिए 255.24 करोड़ रुपए, तेलंगाना के लिए 231.75 करोड़ रुपए और त्रिपुरा के लिए 288.93 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री सरमा से की मुलाकात
अमित शाह ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की और उन्हें गुवाहाटी में आगामी दो दिवसीय मेगा बिजनेस समिट को देश के भीतर और बाहर से भागीदारी के मामले में एक बड़ी सफलता बनाने और प्रमुख क्षेत्रों में निवेश आने की उम्मीद के लिए असम सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सरमा की सराहना
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हिमंत बिस्वा सरमा के प्रयासों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि यह मेगा इवेंट न केवल भारी निवेश लाएगा बल्कि असम को भारत के विकास इंजन और निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में वैश्विक मानचित्र पर भी लाएगा। बैठक 30 मिनट से अधिक समय तक चली। दो दिवसीय एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को करेंगे।
हिमंत बिस्वा सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मुझे नई दिल्ली में एडवांटेज असम 2.0 के लिए मार्गदर्शन लेने के लिए माननीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का सम्मान मिला। इससे पहले उन्होंने शनिवार को कहा कि असम सरकार एडवांटेज असम 2.0 निवेशक शिखर सम्मेलन के दौरान जापान और सिंगापुर के साथ दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। सीएम सरमा ने कहा कि जापान असम से जनशक्ति की भर्ती करने में रुचि रखता है, जबकि सिंगापुर राज्य से नर्सों को काम पर रखना चाहता है।
ये भी पढ़ें : Amit Shah ने गुजरात रेलवे के लिए 17,155 करोड़ के आवंटन पर की पीएम की प्रशंसा