भाषा।,एकातेरिनबर्ग। अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) शुक्रवार को जब विश्व पुरूष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए रिंग में उतरेंगे । भारत के दो मुक्केबाज कभी भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंचे थे। लेकिन अगर दोनों या फिर इनमें से कोई एक भी फाइनल में पहुंच जाता है तो यह भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा।
रोहतक के पंघाल कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव से भिड़ेंगे जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में अर्मेनिया के यूरोपीय स्वर्ण पदक विजेता और छठे वरीय आर्टर होवहानिश्यान को हराया। कौशिक का सामना उनके वजन वर्ग के सबसे मशहूर और क्यूबा के शीर्ष वरीय एंडी गोमेज क्रूज से होगा, जिन्होंने अंतिम आठ में रूस के आठवें वरीय इलिया पोपोव को मात दी। क्रूज 2017 में लाइट वेल्टरवेट (64 किग्रा) के स्वर्ण पदकधारी हैं और वह दो बार के पैन अमेरिकी खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं।