अमित मिश्रा बने विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष

0
352
Amit Mishra Became The District President Of Vipra Foundation
Amit Mishra Became The District President Of Vipra Foundation

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : अंतर्राष्ट्रीय संस्था विप्र फाउंडेशन ने आज अपनी हरियाणा प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित की। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ट ने प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्रियों की घोषणा की। प्रदेश की टीम में अशोक बुचोली को प्रदेश उपाध्यक्ष, अमित भारद्वाज पाली को प्रदेश सचिव मनोनीत किया एवं पूर्व पार्षद अमित मिश्रा को जिला महेंद्रगढ़ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

ये भी पढ़ें : लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 गिरफ्तार , अवैध पिस्तौल, तेजाधार हथियार बरामद

संस्था के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास

पूर्व पार्षद एवं युवा भाजपा नेता अमित मिश्रा ने फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने जो उन पर विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। समाज हित में जो भी उनसे बन सकेगा उससे अधिक करने का प्रयास करेंगे। उनकी इस नियुक्ति पर ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश वैध, दयाशंकर तिवाड़ी, अनिल कौशिक, दिनकर बोहरा, रमेश बोहरा, सुशील बिढाट, कुलदीप शर्मा, तरुण शर्मा, राधेश्याम दिल्लीवान सहित अनेक लोगों ने बधाई दी।

ये भी पढ़ें :  पंजाब में अपराधियों के हौंसले बुलंद, सरकार या पुलिस का कोई खौफ नहीं