District Bar Association Panipat : जिला बार एसोसिएशन के लगातर दूसरी बार प्रधान बने अमित कादियान
उप प्रधान हर्ष सैनी, सचिव आशीष बंसल, सह सचिव दिनेश रोहिल्ला बने और कोषाध्यक्ष बनी बबीता कादियान
Aaj Samaj (आज समाज),District Bar Association Panipat,पानीपत :जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में अमित कादियान दूसरी बार प्रधान बने। कादियान ने वीरेंद्र सिंह मलिक को 179 मतों से हराया और वहीं तीसरे नंबर पर रजनीश कुमार त्रेहन 560 वोट लेकर रहे। गौरतलब है कि जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सभी 17 प्रत्याशी अपने स्तर पर तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार को सुबह मॉक ड्रिल के बाद 8:30 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू करवाई गई। इस मौके पर सेशन जज भी मौके पर पहुंचे। वहीं सीटीएम राजेश कुमार सोनी ने चुनाव प्रक्रिया की देख रेख की।
सभी पदाधिकारी ने जिला बार में सुधार करने की बात कही
जिला बार एसोसिएशन के मीटिंग हॉल में सुबह करीब 8:30 बजे जिला बार एसोसिएशन के पांच पदों को लेकर चुनाव प्रक्रिया शुरू करवाई गई। 30 ई.वी.एम. मशीनों के माध्यम से पांच बूथों पर वोट डलवाई गई थी। एक पिंक बूथ स्पेशल महिलाओं के लिए बनाया गया था। वकीलों के चुनाव को लेकर समर्थक वकीलों में काफी जोश देखने को मिल रहा था। मतदान कम होने के बाद सायं को मतों की गिनती की गई तथा परिणाम घोषित किए गए। सभी पदाधिकारी ने जिला बार में सुधार करने की बात कही है। अमित कादियान ने कहा है कि वह पिछले कार्यकाल में बचे हुए कार्यों को पूरा करवाएंगे। चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए आर.ओ. एडवोकेट राजेश अहलावत, ए.आर.ओ. कंवर सिंह जागलान, के.पी.सिंह, कर्ण सिंह पान्नू, मुकेश शर्मा, राकेश गुर्जर आदि मौजूद रहे।
किसको कितनी वोट मिली
प्रधान पद के लिए
1. अमित कादियान-829
2. रजनीश त्रेहन- 560
3. वीरेंद्र मलिक- 650
4. नोटा – 006
उप प्रधान पद के लिए
1. हर्ष सैनी- 1016
2.मनोज शर्मा- 656
3.नरेंद्र बजाज- 166
4.राकेश मान- 201
5. नोटा- 006
सचिव पद के लिए
1 अनिरुद्ध रुहिल- 332
2. अंकुश धमीजा- 352
3. आशीष बंसल- 843
4. सुमित आर्य- 513
5. नोटा-5
सह-सचिव पद के लिए
1. दिनेश कुमार- 811
2.करनदीप धनखड- 712
3 मोहित कुहड़- 500
4 नोटा- 022
कोषाध्यक्ष पद के लिए
अजय शर्मा – 682
बबिता कादियान- 692
राकेश- 651
नोटा- 020