Amit Poonia : अमित बने पूनिया खाप के प्रदेश अध्यक्ष

0
132
अमित बने पूनिया खाप के प्रदेश अध्यक्ष
अमित बने पूनिया खाप के प्रदेश अध्यक्ष

Aaj Samaj (आज समाज), Amit Poonia,करनाल,31 मार्च, इशिका ठाकुर : जिले के गांव गगसीना के रहने वाले अमित पूनिया को पूनिया खाप में हरियाणा प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है। गांव के बेटे को समाज की ओर से छोटी उम्र में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर पूरा गांव गाैरव महसूस कर रहा है। नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अमित पूनिया ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। वह इसका पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उनका मुख्य मकसद समाज को एकजुट कर देशहित में कार्य करने का रहेगा।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए बताया कि वह युवा अवस्था से ही समाजसेवा के कार्य में अग्रणी रहे हैं। उनकी मेहनत और जनहित कार्यों को देखते हुए ही उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि वह खाप से करनाल के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। ग्रामीणों की ओर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें : Wheat Crop Procurement : एक अप्रैल से शुरु होगी गेहूं की खरीद, 42 दिन तक चलेगा खरीद का सीजन

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त