Qatar Amir Tamim Bin Hamad Al Thani, (आज समाज), नई दिल्ली: भारत और कतर के बीच कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं और इससे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे। दरअसल, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल है।
ये भी पढ़ें : Qatar Indian Navy Officer: भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारियों को फांसी पर लटकाना कतर के लिए आसान डगर नहीं
प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में हुई बैठक
अमीर अल-थानी की नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक हुई। इस दौरान कई मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच सहमति बनी। दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की। भारत की ओर से जहां पीएम मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ वार्ता का नेतृत्व किया, वहीं कतर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमीर अल थानी ने किया। दोनों पक्षों ने इस दौरान प्रौद्योगिकी, निवेश व व्यापार के क्षेत्र में एमओयू पर साइन किए। मीटिंग में मनसुख मंडाविया, पीयूष गोयल और पीके मिश्रा भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Qatar Indian Navy News: कतर में आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को फांसी की सजा सुनाई
प्रोटोकॉल तोड़कर अमीर को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे मोदी
पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर अमीर अल-थानी को 17 फरवरी को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाया। आज अमीर अल-थानी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड आफ आनर दिया गया। वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी के साथ-साथ केंद्र सरकार के सीनियर मिनिस्टर्स ने उनका स्वागत किया। कतर के अमीर ने मिनिस्टर्स के साथ भी बातचीत की। वहीं राष्ट्रपति मुर्मू ने अमीर अल-थानी के साथ आए कतर प्रतिनिधिमंडल संग वार्ता की। पीएम मोदी ने अमीर अल-थानी को अपना भाई बताया और भारत में उनके सफल प्रवास की कामना की। एस जयशंकर ने राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद कतर के अमीर से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें : Agusta Westland Scam: सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को दी जमानत