Amin Sayani Passes Away: फेमस ‘रेडियो किंग’ अमीन सयानी का निधन

0
369
Amin Sayani Passes Away
अमीन सयानी।

Aaj Samaj (आज समाज), Amin Sayani Passes Away, नई दिल्ली: फेमस ‘रेडियो किंग’ अमीन सयानी का निधन हो गया है। वह 91 वर्ष के थे। जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ है। अमीन सयानी के बेटे राजिल सयानी ने उनके निधन की पुष्टि की है।

1932 में मुंबई में हुआ था जन्म

जो लोग रेडियो की दुनिया को जानते हैं, उन्हें पता है कि आवाज की दुनिया के फनकार कहे जाने वाले अमीन सयानी कौन थे। अमीन सयानी के निधन की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर है। 21 दिसंबर, 1932 को मुंबई में उनक जन्म हुआ था।

घर पर ही आया था हार्ट अटैक

बेटे राजिल सयानी ने पिता ने बताया कि मंगलवार 20 फरवरी को उनके पिता को दक्षिण मुम्बई स्थित घर पर ही हार्ट अटैक आया, जिसके बाद आनन-फानन ने उन्हें नजदीक के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल मे ले गया। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.