आज समाज डिजिटल

भारत सरकार से चल रहे विवाद के बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने घोषणा की है कि अगले महीने तीन अगस्त से फ्लीट फीचर की सुविधा को कंपनी बंद करने जा रही है। इस फ्लीट फीचर को पिछले साल भारत समेत दक्षिण कोरिया, इटली और ब्राजील में टेस्टिंग के तौर पर रिलीज किया था। वहीं पिछले ही साल नवंबर में इस फीचर को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स की फोटो और वीडियो पोस्ट 24 घंटे बाद आटोमैटिकली गायब हो जाती थी। ट्विटर ने ये मानते हुए इस फीचर को बंद करने का फैसला किया है कि फ्लीट्स फीचर यूजर्स को कुछ खास आकर्षित नहीं कर पाया है। साथ ही कंपनी ने इसके लिए खेद भी जताया है। ट्विटर ने ग्लोबल लेवल पर अपने सभी यूजर्स के लिए फ्लीट्स फीचर की लॉन्चिंग के कुछ ही महीने बाद इसे बंद करने का फैसला किया है। फ्लीट्स फीचर बंद करने की खबरों के बीच टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी से इस फीचर के बदले नया फीचर देने की मांग की है। बता दें कि एलन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव नजर आते हैं।