Amethi And Rae Bareli Lok Sabha Seat: रायबरेली से राहुल और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार

0
94
Amethi And Rae Bareli Lok Sabha Seat
राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा।

Aaj Samaj (आज समाज), Amethi And Rae Bareli Lok Sabha Seat, लखनऊ: अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुताबिक राहुल गांधी को अमेठी की बजाय रायबरेली सीट से और किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से टिकट दिया है। एआईसीसी की ओर से आज सुबह यह जानकारी दी गई।

अमेठी सीट पर थी सबकी नजर

अमेठी सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा पर सबकी नजर थी, लिहाजा केएल शर्मा के नाम के नाम का ऐलान होते ही अब सबकी निगाहें उन पर टिक गई हैं। बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से उनका मुकाबला होगा। स्मृति ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों में राहुल को अमेठी से हराया था।

गांधी परिवार के पुराने करीबी

सब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर केएल शर्मा कौन हैं, जिन पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। वह गांधी परिवार के पुराने करीबी हैं और लंबे समय से वह रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। जब भी गांधी परिवार से जुड़े मामलों की बात आती है तो केएल शर्मा रायबरेली और अमेठी में प्वाइंट-पर्सन होते हैं, यानि पार्टी के सबसे अहम शख्स।

मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं शर्मा

केएल शर्मा पंजाब के मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। पहली बार वह 1983 में कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अमेठी आए थे। वह कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री (दिवंगत) राजीव गांधी के साथ बेहद करीब से जुड़े रहे। अमेठी में ही रहकर केएल शर्मा पार्टी के लिए मजबूती से काम करते रहे और 1991 में राजीव गांधी के देहांत के बाद वह अमेठी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करते रहे। केएल शर्मा अन्य कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते रहे। उन्होंने 1999 में सोनिया गांधी के पहले चुनावी अभियान में अहम भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.