America Deported Indian : भारतीयों को लेकर अमेरिका का तीसरा विमान पहुंचा अमृतसर

0
116
America Deported Indian : भारतीयों को लेकर अमेरिका का तीसरा विमान पहुंचा अमृतसर
America Deported Indian : भारतीयों को लेकर अमेरिका का तीसरा विमान पहुंचा अमृतसर

तीसरे विमान में कुल 112 भारतीयों को भेजा गया वापस, इसमें पंजाब के 33 और हरियाणा के 44 युवा शामिल

America Deported Indian (आज समाज), अमृतसर : अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों पर कार्रवाई जारी है। 16 फरवरी की रात अमेरिका से तीसरा विमान भारतीयों को लेकर अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्टÑीय एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। अमेरिकी एयरफोर्स के इस विमान में 122 भारतीयों को वापस भेजा गया है। इनमें से हरियाणा के 44 व पंजाब के 33 युवा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका वर्तमान में करीब 18 हजार भारतीयों को वापस भेज रहा है जो अवैध तरीके से अमेरिका गए हुए हैं। इनमें से ज्यादात्तर गिनती पंजाब व हरियाणा के युवाओं की है।

15 फरवरी को 116 भारतीय आए थे वापस

इससे पहले 15 फरवरी को देर रात अमेरिका का विमान 116 भारतीयों को लेकर अमृतसर लैंड हुआ था। आपको बता दें कि जो भी लोग अमेरिका से वापस आ रहे हैं उनमें महिलाओं और बच्चों को छोड़कर अन्य सभी के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डाली गई होती हैं। जिसका भारत द्वारा सख्त विरोध किया जा रहा है।

5 फरवरी को आई थी पहली उड़ान

अमेरिका ने सबसे पहले पांच फरवरी को अप्रवासी भारतीयों का पहला जत्था वापस भारत भेजा था। पांच फरवरी को आई पहली उड़ान में 104 भारतीयों को वापस भेजा था। अमेरिका ने तीन उड़ानों में अब तक 332 अवैध अप्रवासी भारतीयों को वापस भेज चुका है।

अमृतसर की छवि को बदनाम कर रही केंद्र सरकार

पंजाब के मुख्यमंत्री ने अमेरिका से आ रहे विमानों को लगातार अमृतसर उतारे जाने के विरोध में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भाजपा और मोदी को याद दिलाया कि यह पवित्र धरती, जिसकी वे पंजाबियों की छवि को खराब करने के लिए उपयोग कर रहे हैं, इस पावन नगरी में मुकद्दस स्थल श्री हरिमंदिर साहिब, भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल, दुर्गियाना मंदिर स्थित हैं।

इस धरती पर जलियांवाला बाग भी है, जहां सैकड़ों निर्दोष देशभक्तों ने वतन की आजादी के लिए अपनी जानें निछावर कर दी थी। उन्होंने कहा कि पंजाब को बदनाम करना एक ऐसा घिनौना पाप है जिसके लिए पंजाब वासी भाजपा, खासकर मोदी की मंडली को कभी माफ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि अगर नहीं, तो फिर डिपोर्टियों को लेकर आने वाले विमानों को अमृतसर में बार-बार उतारकर पंजाबियों की भावनाओं को ठेस क्यों पहुंचाई जा रही है?

ये भी पढ़ें : PM Modi Breaking News : भारत टेक्स दिखा रहा विकसित भारत की झलक : पीएम

ये भी पढ़ें : Weather Update : जल्द बदलेगा मौसम, एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ