लुधियाना/अमृतसर: वातावरण को साफ-सुथरा रखना हर किसी का फर्ज है। अमृतसर स्थित कंपनी बाग एक विदेशी महिला लूसी द्वारा रोजाना साफ-सफाई करके लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। अमेरिकी मूल की लूसी और भारतीय मूल के उनके पति पुनीत महाजन रोजाना सुबह और शाम पार्क की सफाई करते हैं।
लूसी कहती हैं कि एक बार वह अमृतसर के कंपनी बाग में सैर करने के लिए पहुंची, लेकिन वहां पड़ा कूड़ा देखकर उन्हें बहुत दु:ख हुआ। वह चाहती थी कि अमेरिका की तरह अमृतसर भी साफ सुथरा बने, तो उन्होंने ठान ली और उनके पति पुनीत ने भी उनका साथ दिया। दोनों ने फैसला किया कि वे रोजाना पार्क में आकर साफ सफाई करेंगे और लोगों द्वारा फैलाया गया कूड़ा उठाएंगे। अमृतसर के पुनीत के साथ विवाहित लूसी ने विदेशीपन भूलकर शहर का साफ-सुथरा बनाने का बीड़ा उठाया और अब तक उठा रही हैं। इस क्रम में, लूसी के इन प्रयासों से उनके पति पुनीत काफी खुश हैं और वह लोगों को भी प्रेरित कर रही हैं।