Americans have lost their lives for Afghanistan: America: अमेरिकियों ने अफगानिस्तान के लिए जान गंवाई है: अमेरिका

0
269

वॉशिंगटन। ट्रम्प प्रशासन ने कहा है कि जो लोग अफगानिस्तान को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि अमेरिकियों ने अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए अपनी जानें गंवाई हैं। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं अफगानिस्तानी लोगों को याद दिलाना चाहती हूं कि लाखों अमेरिकियों, हमारे नाटो और यूरोपीय सहयोगियों ने अफगानिस्तान में लड़ते हुए जान गंवाई हैं ताकि वहां लोगों के पास अपना भविष्य चुनने का अधिकार हो।’’ उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिकी यात्रा और उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बैठक के बाद अफगानिस्तानियों के निराश होने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘लोगों की केवल जानें ही नहीं गर्इं, बल्कि वहां अरबों डॉलर भी खर्च किए गए। आप इस कमरे में मौजूद लोगों को ही देख लीजिए, यहां सेवा देने वाले अधिकतर लोगों ने या तो स्वयं या हमारे परिवार के किसी सदस्य ने वहां सेवाएं दी हैं।’’