American Dr. Fauchi Supports 12-18 Weeks at Covishield’s Dose: अमेरिकी डॉ. फाउची ने किया कोविशील्ड के डोज में12-18 हफ्ते का समर्थन

0
609
Vaccine
Vaccine

वाशिंगटन। देश मेंअब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने का समय बढ़ा कर 12-18 हफ्ते कर दिया गा है। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के दो डोज में किए गए इस अंतर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य चिकित्सक सलाहकार डॉक्टर फाउची नेउचित ठहराया है। डॉ. फाउची ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि कहा कि वैक्सीन अधिक सेअधिक लोगों को लगनी चाहिए। अगर वैक्सीन की कमी है तो यह तरीका ठीक है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को वैक्सीनेशन अभियान तेज करने के लिए दूसरे देशो और कंपनियों के साथ सहयोग करना चाहिए, जिससे पूरेदेश की आबादी का टीकाकरण किया जा सके। भारत को दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन उत्पादक बताते हुए डॉ. फाउची ने कहा कि भारत काफी बड़ा देश है, यहां 1.3 अरब जनसंख्या है और अभी तक केवल 10 फीसदी लोगों को ही कोरोना का टीका लगा है। इसलिए दूसरे देशों के साथ मिलकर भारत को काम करना होगा, ताकि वैक्सीनेशन उत्पादन को बढ़ाया जा सके।  डॉ. फाउची ने कहा कि भारत में संक्रमित मरीजों का ध्यान रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने की जरूरत है। डॉ. फाउची ने कहा कि भारत को केवल विदेशों से आॅक्सीजन, आॅक्सीजन सिलिंडर, पीपीईकिट, मास्क, आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मिलना ही काफी नहीं है। इसके अलावा भारत को इस बात पर जोर देना चाहिए कि कैसे नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाई जाए।