American Airlines : मौसम की मार से परेशान

0
732
American Airlines

American Airlines हर रोज सैकड़ों उड़ानें हो रहीं रद

आज समाज डिजिटल, वाशिंगटन :

American Airlines कोरोना काल के दौरान हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की कोशिश कर रही अमेरिकन एयरलाइंस इन दिनों फिर परेशानी का सामना कर रही है। पिछले करीब डेढ साल से वैश्विक लॉकडाउन, यात्रियों की कम संख्या के चलते भारी आर्थिक नुकसान के चलते पहले ही कपनीं पर काफी ज्यादा वित्तीय भार है। इस बार कोरोना नहीं बल्कि मौसम की मार अमेरिकन एयरलाइंस पर भारी पड़ रही है।

American Airlines स्टाफ की भारी कमी बनी परेशानी

लगातार खराब चल रहे मौसम के कारण स्टाफ की भारी कमी होने की वजह से ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ को इस हफ्ते अपनी सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। अमेरिका में विमानों के रद होने और देरी की ट्रैकिंग करने वाली वेबसाइट फ्लाइटएवेयर डेटा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को अमेरिकन एयरलाइंस की करीब 800 उड़ानें रद हुईं तो वहीं, रविवार को 400 और विमानों के रद होने की आशंका है।

American Airlines के सीईओ डेविड सेमर ने कर्मचारियों को भेजे एक मेमो में शनिवार को बताया कि तेज हवाओं की वजह से स्टाफ पोजिशनिंग में देरी की वजह से गुरुवार को ही परेशानी आनी शुरू हो गई थी। उन्होंने बताया कि खराब मौसम की वजह से ही क्रू मेंबर्स की कमी हुई। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार से स्थिति में तेजी से सुधार आएगा।