आज समाज डिजिटल, Military Plane Collision : अमेरिका के डलास में एयर शो के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। घटना शनिवार दोपहर लगभग 1:20 बजे हुई। यहां एयर शो (Air Show) के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध के 2 हवाई जहाज हवा में एक दूसरे से टकरा गए। इसके बाद दोनों विमान तेज गति के साथ जमीन पर आ गिरे। चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया। एयर फोर्स ने कहा कि दोनों विमानों में 6 लोग मौजूद थे। हादसे में इन सभी की मौत हो गई है। हालांकि, विमानों में मौजूद लोगों की संख्या बारे आधिकारिक बयान आना बाकी है।

इस बारे में पूर्व सैनिक दिवस के मौके पर करतब का आयोजन करने वाली कंपनी और दुर्घटनाग्रस्त विमान की मालिक कॉमेमोरेटिव एयर फोर्स की प्रवक्ता लियाह ब्लॉक ने बताया कि यह हादसा शहर के मुख्य इलाके से लगभग 16 किलोमीटर दूर डलास एक्जिक्यूटिव एयरपोर्ट पर हुई। उनका मानना है कि बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस’ बमवर्षक विमान में चालक दल के पांच सदस्य और पी-63 किंग कोबरा लड़ाकू विमान में एक व्यक्ति सवार था।

जमीन पर गिरने के बाद हुआ जोरदार धमाका

इस हासे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एयर शो के दौरान एक विमान बहुत तेजी में आता है और दूसरे विमान से टकरा जाता है। इसके बाद दोनों प्लेन के कुछ टुकड़े हवा में गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही प्लेन जमीन पर गिरते हैं, तुरंत एक विस्फोट होता है और धुएं का गुबार दिखाई देता है।

बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और एक बेल पी-63 किंगकोबरा विमान

वहीं फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि इस हादसे में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के प्लेन क्रैश हो गए हैं। इनमें से एक बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और एक बेल पी-63 किंगकोबरा है। ऋअअ ने कहा कि इस हादसे की जांच हमारी जांच एजेंसी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड करेंगे।

2019 में भी हुआ था ऐसा

बता दें कि इससे पहले 2 अक्टूबर 2019 को भी ऐसा हादसा हुआ था, जब इ-17 प्लेन ब्रैडली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया था। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गए थे। यह घटना में एयर शो के दौरान हुई थी। इस मामले में राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने जांच की थी, उन्होंने पाया कि पायलट की गलती की वजह से ये दुर्घटना हुई थी।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 से कितनी फीस मिली, क्या दोबारा होगी एंट्री

Connect With Us: Twitter Facebook