वाशिंगटन। कोरोनावायरस के गंभीर संकट से निपटने के अमेरिका ने चीन को 10 करोड़ डॉलर की मदद की घोषणा की है। अमेरिका ने इस महामारी से निपटने के लिए सभी देशों से मदद की अपील की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चीन के लोगों को मास्क, गाउंस, गॉज, श्वास यंत्र, जरूरी सामग्री समेत चिकित्सा से जुड़ी करीब 17.8 टन वस्तुएं मुहैया करवाने की सुविधा प्रदान की है। अमेरिका के निजी क्षेत्र द्वारा दिए गए दान के माध्यम से मदद करके अमेरिका इस प्रकोप से निपटने में मजबूत नेतृत्व निभाएगा।
गौरतलब है कि चीन समेत कईं देश की भंयकर महामारी के प्रकोप से ग्रस्त हो चुके हैं। अकेले चीन अब तक मरने वालों का आंकड़ा 900 को पार कर चुका है। और लगभग 40,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.