आज समाज डिजिटल, America Warning to China : ताइवान पर कब्जा करने का ख्याब देख रहे चीन को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने कड़ी चेतावनी दी है और चीन को क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए कहा है। ‘यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो’ में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स’ के संस्थापक निदेशक डेविड एक्सलरोड के साथ संवाद के दौरान ब्लिंकन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में चीन ताइवान पर सैन्य और आर्थिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

 उन्होंने कहा, ‘‘ताइवान के संबंध में हमने पिछले कुछ साल में देखा है कि चीन ने एक फैसला किया है कि वह उस यथास्थिति को लेकर सहज नहीं है, जो दशकों से बरकरार है, जो हमारे देशों के बीच संबंधों और मुश्किल स्थिति के प्रबंधन के मामले में वास्तव में सफल रही है।”

ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हमने पिछले कुछ वर्षों में उन्हें (चीन को) देखा है… उन्होंने ताइवान पर सैन्य दबाव, आर्थिक दबाव बढ़ाया है, वे दुनियाभर के देशों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों से उसके संबंध काटने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि अमेरिका के नजरिये से यथास्थिति कारगर रही है और यह ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।  (China Taiwan Dispute )

चीन दुनिया के कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से ताइवान के संबंधों को काटने की कोशिश कर रहा है, जो कि कतई उचित नहीं है। इसलिए चीन को ताइवान पर कब्जे की नीयत को छोड़ देना चाहिए। उसे यथास्थिति बनाए रखना होगा, अन्यथा अमेरिका हस्तक्षेप करेगा।

शी जिनपिंग ताइवान को बताते हैं चीन का हिस्सा (America Warning to China)

बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ताइवान को चीन का हिस्सा बताते हैं और यह कह चुके हैं कि वह अपने इस क्षेत्र का विलय कराने को प्रतिबद्ध हैं, इसके लिए यदि सैन्य ताकत का इस्तेमाल भी करना पड़ा तो वह नहीं चूकेंगे। शी जिनपिंग ने अपने दावे के मुताबिक रणनीति भी बनानी शुरू कर दी है। चीन ताइवान पर कब्जे की साजिश रच रहा है। इसी बीच अमेरिका ने चीन को साफ संदेश दे दिया है कि कब्जा तो दूर यदि ताइवान की यथा स्थिति बदलने का भी ड्रैगन ने प्रयास किया तो उसकी खैर नहीं होगी।

ये भी पढ़ें : कीव में हेलिकॉप्टर क्रैश, होम मिनिस्टर समेत 18 लोगों की मौत, यूक्रेनी सेना ने गलती से मार गिराया, जांच जारी

ये भी पढ़ें : मालदीव दौरे पर पहंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, डेशिंग लुक में नजर आए 

ये भी पढ़ें : नेपाल में 72 लोगों के लेकर जा रहा विमान हुआ क्रैश

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook