शनिवार देर रात करीब 12 बजे अमृतसर लैंड हुआ अमेरिकी सेना का विमान, इस बार भी सभी युवाओं को लगी थी हथकड़ी और बेड़ियां

America deported Indians (आज समाज), अमृतसर : अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों पर कार्रवाई जारी है। पिछले सप्ताह भी अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को आर्मी विमान से भारत भेजा था। उस समय सभी युवाओं के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां थी। उस समय भारत ने अमेरिका के रवैया का कड़ा विरोध किया था लेकिन अमेरिका पर उस विरोध का कोई असर नहीं हुआ। शनिवार को जो विमान अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ उसमें सवार सभी युवाओं को भी हथकड़ी और बेड़ियां लगी हुई थीं।

अमेरिकी सरकार के अधिकारी, सेना के जवान लेकर आए

अमेरिकी विमान में भारतीयों के साथ अमेरिकी सरकार के कुछ अधिकारी, क्रू मेंबर और अमेरिकी सेना के जवान भी थे। एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सभी भारतीयों को एक-एक कर निकाला गया। इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद भारत सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की देखरेख में उनके हवाले कर दिया गया। एयरपोर्ट के अंदर पहले सभी के दस्तावेजों की चेकिंग की गई। इसके साथ यह भी देखा गया कि किसी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पिछली बार की तरह इस बार भी अमेरिकी सेना के इस विमान को एविएशन क्लब की तरफ उतारा गया।

पंजाब और हरियाणा के 100 लोग

116 अवैध प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का विमान शनिवार देर रात 11:38 बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। इनमें सबसे ज्यादा पंजाब के 67 लोग हैं, जबकि 33 लोग हरियाणा के रहने वाले हैं। इनके अलावा गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा-राजस्थान व महाराष्ट्र के 2-2 और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के एक-एक शामिल हैं।

सीएम मान ने मोदी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने देशवासियों के हितों की रक्षा करने में असफल रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस सरकार ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मौजूदा शासन के दौरान देश एक प्रभावशाली विदेश नीति से वंचित है, जिसके कारण डिपोर्टियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Delhi Railway Station Stampede : एक अनाउंसमेंट और बेकाबू हो गई भीड़

ये भी पढ़ें : Delhi Railway Station Accident : केंद्र सरकार दिल्ली हादसा पीड़ित परिवारों के साथ : शाह