अमेरिका में गोपनीय सैन्य दस्तावेज लीक मामला : FBI दो दिन से जैक पर रख रही थी नजर

0
590
America Secret Military Document Leak Case

आज समाज डिजिटल, America Secret Military Document Leak Case : अमेरिका में रूस-यूक्रेन जंग को लेकर गोपनीय सैन्य दस्तावेज लीक होने के मामले में संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड के 21 वर्षीय एक सदस्य से पूछताछ करना चाहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल का जैक टेक्सीरा, मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड का मेंबर था। फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) को खबर मिली थी कि अहम दस्तावेज लीक करने वाला अमेरिका के किसी मिलिट्री बेस में काम करता है।

इस मामले की जांच से जुड़े दोनों लोगों ने पहचान नहीं बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बात की क्योंकि वे इस बारे में बोलने के लिए अधिकृत नहीं थे। इससे पहले समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने एफबीआई की मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड के जवान से पूछताछ करने की रुचि की सूचना दी थी।

वहीं FBI पिछले दो दिन से जैक पर नजर रख रही थी। इसके बाद गुरुवार दोपहर (भारतीय समय के मुताबिक, गुरुवार देर रात) जैसे ही वो अपने घर से बाहर निकला, तभी एजेंट्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टेक्सीरा ने सबसे पहले गेमर्स के बीच पॉपुलर एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म- डिस्कॉर्ड के चैटरूम ‘ठग शेकर सेंट्रल’ में ये फाइल्स शेयर की थीं।

ये भी पढ़ें : इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी को लेकर बड़ा खुलासा, क्या कहा निकाह पढ़ने वाली मुफ्ती ने

ये भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया में 2 दशक बाद मनाया पारंपरिक समारोह, मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु

Connect With Us: Twitter Facebook